माँ अहिल्या सेवा संस्था एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा जरूरतमंदों को कंबल बांटे

नोएडा। माँ अहिल्या सेवा संस्था एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रचंड ठंड से बचाव हेतु जरूरतमंदों को सेक्टर 43 के पार्क में 500 कंबल वितरित किये गए इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद डॉ महेश शर्मा बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहे और उनके करकमलों द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया । डॉ महेश शर्मा ने कहा कि हर वर्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल एवं माँ अहिल्या सेवा संस्था द्वारा कम्बल वितरण का कार्यक्रम किया जाता है और लगातार इसमें वृद्धि हो रही है यह समाज के उत्थान एवं जरूरत मंदो के लिए किया जाने वाला कार्य निसंदेह सराहनीय है उन्होंने जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल एवं ज्योतिषाचार्य केशव पंडित का आभार व्यक्त किया और भविष्य में इस प्रकार के कार्यक्रमो में हर प्रकार की सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया ।



ज्योतिषाचार्य केशव पंडित ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा भी इस प्रकार कम्बल वितरण किये जा रहे हैं परन्तु उसकी एक सीमा है। हमारा उद्देश्य है कि समाज के उन जरूरतमंदो को जिनके पास ठंड से बचाव के लिए कंबल या ऊनी वस्त्र नही है उन सभी को इसका लाभ मिले इसलिए वह एक छोटा सा योगदान हर वर्ष करते हैं और सामाजिक संगठनों से आह्वान करते हैं कि वह भी इस प्रकार कंबल एवं ऊनी वस्त्रो का वितरण करके जरूरतमंदो की मदद को आगे आएं । उन्होंने संस्था से जुड़े हर सदस्य एवं जिलाध्यक्ष नरेश कुच्छल का आभार व्यक्त किया और कहा कि वह अपने संगठन के साथ हर उस कार्यक्रम का हिस्सा बने रहते हैं जो कि सामाजिक उत्थान की लिए संस्था द्वारा किये जाते हैं और आशा करते हैं कि आगे भी उनका सहयोग मिलता रहेगा।  इस अवसर पर वरिष्ठ महामंत्री मनोज भाटी, महामंत्री सतनारायण गोयल, पीयूष वालिया, अजय कुमार, अंकित कौशिक ,मान सिंह चौहान, श्यामा पंडित जी, चमन शर्मा, श्रीपाल भाटी, वेदराम शर्मा, आर एस नागर, धीर सिंह चौहान, आलोक बकौली, नरेंद्र , भोपाल सिंह चौहान, बलबीर चौहान, कपिल मिश्रा, कमल सिंह, चौहान, राहुल अवाना, मनीष चौहान, राजेश राणा, विनय मिश्रा, जितेंद्र  हरीश, रामेश्वरी पाल, हर्षा चौधरी, अनुभव गुप्ता लाला जी, राजकुमार चौधरी, चंद्रप्रकाश गौड़ सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।