लुक्सर जेल में किया बंदियों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

ग्रेटर नोएडा: स्थित लुक्सर स्थित जिला कारागार में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत कारागार में निरुद्ध बंदियों को व्यावसायिक प्रशिक्षण के लिए केंद्र की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन शनिवार को जिलाधिकरी बीएन सिंह ने किया।



यह केंद्र टीएस स्किल एंड टेक प्रा. लि. के स्पेशल प्रोजेक्ट इस केंद्र में उन बंदियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनकी रिहाई अगले छह माह में होनी है। कारागार अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बताया कि कंपनी के माध्यम से जेल से रिहा होने वाले बंदियों के लिए रोजगार एवं स्व-रोजगार का इंतजाम किया जाएगा। संंस्था की ओर से प्रशिक्षण के लिए पुस्तकें, यूनीफार्म और प्रशिक्षण सामाग्री नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाएगी।इस मौके पर एसएसपी वैभव कृष्ण, टीएस स्किल एंड टेक प्रा.लि. के निदेशक सुब्रतो भट्टाचार्य, जेलर सत्य प्रकाश और अजय कुमार सिंह के अलावा अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।