कृषकों की सुविधा के लिये इन ग्रामों में निम्न विवरणानुसार कैम्प कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं

ग्रेटर नौएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में सुनियोजित विकास हेतु परस्पर सहमति के आधार पर कृषकों से औद्योगिक भू-उपयोग से दर्शित भूमि को प्राधिकरण द्वारा निर्धारित दर पर क्रय किया जाना प्रस्तावित है। इस सम्बन्ध में ग्राम भोला रावल एवं वैदपुरा के सम्बन्ध में समाचार पत्रों के माध्यम से प्रकाशन भी कराया जा चुका है। कृषकों की सुविधा के लिये इन ग्रामों में निम्न विवरणानुसार कैम्प कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं-


क्र.सं. ग्राम का नाम कैम्प कार्यक्रम स्थल तिथि समय
1 भोला रावल, तहसील दादरी प्राथमिक विद्यालय भोला रावल 02.01.2020 एवं 
03.01.2020 प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक 
2 वैदपुरा,  तहसील दादरी प्राथमिक विद्यालय वैदपुरा 08.01.2020 एवं 
09.01.2020 प्रातः 11.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक


उपरोक्तग्रामों में पूर्व में प्रकाशित खसरा संख्याओं/भूमि से सम्बन्धित कृषकगण आपसी सहमति से भूमि विक्रय किये जाने हेतु नियत तिथि व समय पर उपस्थित होकर निम्न अभिलेख प्रस्तुत कर सकते हैं-
1. भूमि विक्रय हेतु सहमति/प्रार्थना पत्र ।
2. भूमि के स्वत्व विषयक नवीनतम खतौनी। 
3. जे.च.आकार पत्र 41 व 45 की प्रतियां।
4. भारमुक्त प्रमाण पत्र (बारह साला) ।


भू-धारको की सुविधा हेतु कैम्प में ग्रेटर नौएडा प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, लेखपाल/सर्वे अमीन उपस्थित रहेंगे। नियत तिथि पर कृषकों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों का निस्तारण/कृषकों की भूमि के अंश का निर्धारण तथा भूमि के रकबे का बन्दोबस्त से मिलान हेतु सम्बन्धित तहसील स्टाफ भी स्थल पर उपस्थित रहेगा । कृषकों की सुविधा हेतु स्थल पर ही फोटो कापी मशीन की भी व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।