जेवर (भारत भूषण शर्मा) जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह प्राथमिक विद्यालय नगला शरीफ खां में उपस्थित लोगों के मध्य कहे। ज्ञात रहे कि विस्थापन व पुनर्स्थापन को लेकर बनने वाले जेवर एयरपोर्ट की जद में आ रहे ग्रामीणों में अनेकों भ्रांतियां थी, जिसके लिए समय-समय पर प्रभावित किसानों ने स्थानीय विधायक से उन्हें दूर कराये जाने हेतु कहा। इसीलिए आज उपरोक्त स्थल पर उपजिलाधिकारी जेवर श्रीमति गुंजा सिंह, उपजिलाधिकारी अभय सिंह व तहसीलदार दुर्गेश आदि अधिकारियों के साथ विधायक ने उत्पन्न हो रही भ्रांतियों को लेकर चौपाल का आयोजन किया, जिसमें ग्रामीणों ने विस्तार से अपनी भ्रांतियों को उपस्थित विधायक के समक्ष रखा, जिनमें मुख्यतः धार्मिक स्थलों, ग्राम समाज पर रह रहे किसानों व खेतीहर मजदूरों, जमीनों पर पेड व बाॅरिंग का सही सर्वे न होना आदि बातें शामिल रहीं, जिनका विधायक व उपस्थित अधिकारियों ने समाधान करते हुए, लोगों से कहा कि ''विस्थापन और पुनर्स्थापन संबंधी व्यवस्थाओं में जनता की समस्त तकलीफों और भविष्य में उनकी लिए जरूरी मूलभुत सुविधाओं का ख्याल रखा गया है। पूर्ण विश्वास के साथ कहा जा सकता है कि जेवर एयरपोर्ट के लिए होने वाला पुर्नस्थापन देश व दुनिया के लिए एक नजीर बनेगा।'
इस मौके पर हसीन खांन, अबरार खांन, जफरदीन खांन, बाबू मुखिया जी, यासीन खांन, रफीक खांन, इस्लाम खंान, उमर मौहम्मद प्रधान जी, शराफत खांन, कल्लन नम्बरदार, कल्लन खांन, अनवार खांन, रहमुददीन खांन, निजामुददीन खांन, रूकमुददीन खांन, तेजपाल सिंह, कुंवरपाल, संजय सिंह, धीरेन्द्र सिंह, कुलवेन्द्र सिंह, हरपाल सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।