किसानों को फसल बीमा योजना का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से विकास भवन के सभागार में बैंकर्स का प्रशिक्षण संपन्न

गौतमबुद्धनगर(भारत भूषण शर्मा)  सरकार की महत्वाकांक्षी फसल बीमा योजना का लाभ समस्त किसानों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर आज मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत  प्रधानमंत्री फसल बीमा पोर्टल पर सुचारू रूप से एंट्री करने हेतु जिले के समस्त शाखा प्रबंधको के प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक डॉक्टर एन मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी  तनवी शर्मा, जिला अग्रणी प्रबंधक, सहायक आयुक्त सहकारिता समिति, जिला प्रबन्धक एच डीएफसी एर्गो व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।  मुख्य विकास अधिकारी ने आगामी रबी मौसम में फसल बीमा के लाभ के लिए ससमय सभी पात्र कृषको को बीमित करने का निर्देश दिया। क्रॉप कटिंग के आधार पर खरीफ मौसम के दावों को निस्तारित व अधिक से अधिक कृषकों में प्रचार प्रसार के लिए कहा गया। शाखा प्रबंधको के पोर्टल संबंधी प्रश्नों का  एच डीएफसी एर्गो के प्रशिक्षक अंकुर कुमार  द्वारा उत्तर दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने प्रशिक्षण में कहा कि सरकार के द्वारा किसानों के हितार्थ यह महत्वपूर्ण योजना है। अतः सभी किसानों तक इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ पहुंचाते हुए फसलों का बीमा सुनिश्चित करा जाए ताकि उन्हें सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम लाभ प्राप्त हो सके।