नोएडा: रविवार को सेक्टर 100 सराय कॉलोनी में किसानों एवं कॉलोनी निवासियों की पंचायत हुई। पंचायत में सभी ने प्राधिकरण के किसान विरोधी रवैये की निंदा की। सभी ने कहा कि पुरानी आबादी को गलत तरीके से अधिग्रहीत किया गया और अब ध्वस्तीकरण के लिए बल प्रयोग का रास्ता अख्तियार कर रहा है।
इस अवसर पर किसान नेता सुखवीर खलीफा ने कहा कि जिन किसानों की भूमि पर नोएडा बसा है आज उसे बेघर किया जा रहा है। किसान को रहने के लिए आज सड़क पर आकर संघर्ष करना पड़ रहा है। किसानों को भूमाफिया बना दिया गया है। किसानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।
इस अवसर पर सपा जिला प्रवक्ता राघवेंद्र दुबे ने कहा कि किसान की पुरानी आबादी है जो कि सरकारी दस्तावेजों में भी दर्ज है। भूमि अधिग्रहण से पहले सर्वें में आबादी दर्ज होने के बावजूद भी प्राधिकरण अधिकारी बल प्रयोग कर किसान को बेघर करना चाहते हैं। नोएडा के सांसद एवं विधायक से अपील है कि नोएडा के किसान बेहद परेशान हैं इसलिए मामले में हस्तक्षेप कर मामले का समाधान कराएं। सराय कॉलोनी में किसान द्वारा मुआवजा नहीं लिया गया है। अगर प्राधिकरण रोड निकालना चाहता है तो बदले में उतनी भूमि दूसरी जगह पर दे जैसा कि अगहापुर गांव के खसरा नंबर 770 मामले में किया गया था। गरीब किसान हैं और उनके पास इसके अलावा भूमि नहीं है । किसान का परिवार बड़ा है इसलिए सकारात्मक सोच के साथ प्राधिकरण इस मामले का निस्तारण करे।
इस अवसर पर सुरेंद्र प्रधान, पुष्कर सैनी, भगवत शर्मा, राजेन्द्र यादव, गगन शर्मा,पंडित हुकुम चंद शर्मा, बीरबल शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, महेंद्र यादव, बीरेंद्र चौहान, हरिओम तिवारी, रोहित शर्मा, राम प्रकाश पाल, संजय प्रसाद, विक्रम चौहान, त्यागी, बबलू चौहान, मोहन सिंह पटवाल सहित तमाम लोग एवं भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
किसानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष जारी रहेगा।