कानून व्यवस्था से खिलवाड करने वाले लोग, उस रास्ते में व्यवधान पैदा कर रहे हैं, जहां मुल्क तरक्की की ओर अग्रसर है
समाज और देश को गुमराह कर, अपने राजनैतिक मंसूबों की बेहतरी का ख्वाब देख रहे लोग, ऐसा माहौल पैदा न करें, जिससे आने वाली पीढी, उनकी गलतियों का खामियाजा भुगते,  क्योंकि सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट देशहित में है

उपरोक्त शब्द आज दिनांक 22 दिसंबर 2019 को जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने ग्राम अलियाबाद उर्फ मेंहदीपुर में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में कहे। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने गांव नगला हुकम सिंह, डुढेरा, शमशमनगर, पूरन नगर, जेवर खादर व छांतगा कलां आदि ग्रामों में भ्रमण कर, लोगों से जनसंवाद किया और उन्हें देश के मौजूदा हालातों में संयम बरतने की भी अपील की तथा कुछ लोगों द्वारा सिटिजनशिप अमेंडमेंट एक्ट  व एनआरसी पर किये जा रहे भ्रमक प्रचार के बारे में बताते हुए सही तथ्यों की जानकारी दी।



कडकडाती ठंड और चल रही शीत लहर को देखते हुए ग्राम अलियाबाद उर्फ मेंहदीपुर व छातंगा कलां में श्रीमति मक्खो देवी, महफूजन, आकिल खांन, रसूली, इन्याज खांन, लियाकत अली, चांद मौहम्मद, अफसर खांन, खलील खांन, कमरूदीन खांन, आईयना, राशिद, इकबाल, कमरूददीन, रूस्तमम, निसार आदि सैकडों निराश्रित व गरीब लोगों को कंबल वितरित भी किये।  इस मौके पर तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह के अलावा क्षेत्र के अमरपाल सिंह, सुशील शर्मा, बिजेन्द्र सिंह तालान, चन्दर सिंह, शिशपाल सिंह, हरिदत्त शर्मा, मुरलीधर शर्मा आदि प्रमुख लोग भी उपस्थित रहे।