जिलाधिकारी ने की ग्राम दयानतपुर मे जेवर एयरपोर्ट के सम्बन्ध में किसानों से की सीधी वार्ता

गौतमबुद्धनगर जिले के जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के द्वारा शनिवार को ग्राम दयानतपुर मे किसानों से जेवर में बनने वाले अन्तराष्ट्रीय ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट के सम्बन्ध में वार्ता की गयी। जिलाधिकारी द्वारा किसानों से सीधी वार्ता करते हुए सभी किसानों से अपील की गयी कि जिन किसानों ने जेवर एयरपोर्ट के अधिग्रहित जमीन का मुआवजा नही उठाया है वो अपनी फाइल जमाकर उसका मुआवजा उठा लें। उन्होंने किसानों से कहा कि अगर आप मुआवजा नही उठाते हैं तो हमें मजबूरीवश आपके मुआवजे की रकम कोर्ट में जमा करनी पड़ेगी, जिसे प्राप्त करने के लिए आगे आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।



इसलिए हम कह रहे हैं कि किसी के बहकावे में ना आकर तत्काल अपनी फाइल जमाकर उसका मुआवजा उठा लें। उन्होंने कहा कि फिर ये मत कहना कि प्रशासन ने हमको नही समझाया था अगर प्रशासन ने समझाया होता तो हम इतना नुकसान नही उठाते। जिलाधिकारी ने कहा कि हम आखिर बार आपके पास आये हैं और आपको समझा रहे हैं कि आपके पास मंगलवार तक का समय हैं आप अपने परिवार वालों से वार्ता कर निर्णय कर लें कि आपको करना क्या है। या तो आप अपनी-अपनी फाइल जमाकर अपना मुआवजा उठा लें। आपका मुआवजा तत्काल आपके बैंक खातों मे आ जायेगा। वरना हमको कोर्ट मे आपका मुआवजा जमा करना पड़ेगा। हमने फाइल जमा करने के लिए काउन्टर लगाये हुए हैं। आप वहाँ जाकर अपनी-अपनी फाइल जमा कर सकते हैं। गौरतलब है कि जेवर एयरपोर्ट के लिए अधिग्रहित जमीन के 15% किसानों ने अभी अपनी फाइलें जमाकर मुआवजा नही उठाया है। इसी सम्बन्ध में शनिवार को जिलाधिकारी सहित सभी प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा किसानों से सीधी वार्ता कर अपनी अपनी फाइल जमाकर मुआवजा उठाने की अपील की गयी और प्रशासन द्वारा किसानों को निर्णय करने के लिए मंगलवार शाम तक समय दिया गया है। इस मौके एडीएम भूमि अध्याप्ति बलराम सिंह, जेवर एयरपोर्ट के प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी जेवर गुंजा सिंह, तहसीलदार जेवर दुर्गेश सिंह, नायब तहसीलदार जेवर बालेन्दु भूषण वर्मा, जेवर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।