गौतमबुद्धनगर गौतम बुद्ध नगर जनपद को और अधिक अच्छा बनाने के लिए नागरिकों से दृढ़ संकल्प लेने का किया आह्वान जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह ने नव वर्ष के अवसर पर समस्त जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं भेंट की है। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में जनपद के जन प्रतिनिधियों, अधिकारियों, कर्मचारियों, चिकित्सकों, अध्यापकों, आरडब्लूए के पदाधिकारियों, स्वैच्छिक संस्थाओं के पदाधिकारियों, मीडिया बंधुओं, किसान भाइयों, श्रमिकों सभी गणमान्य व्यक्तियों एवं समस्त जनपद वासियों के जीवन में नव वर्ष खुशहाली लेकर आए और समस्त जनपद वासी स्वस्थ बने रहें ऐसी कामना की है।
उन्होंने जनपद में बन रहे अंतर्राष्ट्रीय जेवर ग्रीन फील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी समस्त जनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं और कहा है कि इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट से जनपद का और अधिक तेजी से विकास संभव होगा। उन्होंने नव वर्ष के अवसर पर समस्त जनपद वासियों से जनपद को प्रदूषण मुक्त बनाने, ट्रैफिक जाम मुक्त बनाने, अपराध मुक्त बनाने, जनपद के औद्योगिक विकास में और अधिक गतिशीलता लाने में समस्त जनपद वासियों से प्रशासन का सहयोग करने की अपेक्षा की है, ताकि जनपद गौतमबुद्धनगर को और अधिक सुंदर एवं पर्यावरण युक्त तथा खुशहाल बनाया जा सके।