गौतमबुधनगर जिला अधिकारी गौतम बुध नगर बीएन सिंह की अध्यक्षता में जिला शुल्क नियामक समिति गौतम बुध नगर की आज दिनांक दिनांक 27.12.2019 को कैंप कार्यालय सेक्टर 27 गौतम बुध नगर में निम्नलिखित 5 स्कूलों की सुनवाई की गई। बिल्ला बांग हाई इंटरनेशनल स्कूल नोएडा, रामाज्ञा स्कूल सेक्टर 50, नोएडा मॉडर्न पब्लिक स्कूल सहाबेरी, मॉडल स्कूल सेक्टर 11 नोएडा, रयान इंटरनेशनल नोएडा एक्सटेंशन, जिसमें स्कूलों के द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में समिति के लगाए अर्थदंड को जमा करा दिया गया है एवं बड़ी हुई शुल्क को वापस/ समायोजन कर दिया गया है। उक्त के आलोक में जिला शुल्क नियामक समिति ने मॉडल स्कूल सेक्टर 11 को छोड़कर शेष प्रकरणों को निक्षेपित करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने समस्त स्कूल कॉलेजों को यह भी निर्देश दिए हैं कि आगामी सत्र में 7.88 प्रतिशत से अधिक फीस वृद्धि नहीं की जाएगी। यह जानकारी जिला विद्यालय निरीक्षक एनके पांडे के द्वारा दी गई है।
जिला शुल्क नियामक समिति गौतम बुध नगर की गौतम बुध नगर में निम्नलिखित 5 स्कूलों की सुनवाई