जिला प्रशासन एवं पुलिस को दे फीडबैक।

गौतमबुद्धनगर: जिला बदर के जनपद में पाये जाने पर होगी गिरपद गौतम बुद्ध नगर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के माध्यम से संयुक्त रूप से निरंतर कार्रवाई की जा रही है। जिला मजिस्ट्रेट गौतम बुद्ध नगर ब्रजेश नारायण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 जिला बदर गुण्डों की सूची आमजन तक इस उद्देश्य से भेजी जा रही है कि सम्बन्धित से सर्तक रहे और जहाॅ कही पर सम्बन्धित जिला बदर जनपद में प्रवास करते या घूमते फिरते नजर आये तो तत्काल संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जायेगा और जिला बदर के जनपद में पाये जाने पर उनकी गिरफ्तारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 23 जिला बदर गुण्डों में निवासी किशोरपुर थाना जेवर से पवन पुत्र नरेन्द्र, सी-17 सेक्टर-63 थाना फेस-3 नोएडा से आसिफ पुत्र अनवर, ग्राम छिजारसी थाना फेस-3 नोएडा से महेश पुत्र दयाराम, ग्राम बढपुरा थाना दादरी से भोला उर्फ प्रदीप पुत्र नबाब, ग्राम मौ0 माडलपुरिया कस्बा व थाना जेवर से मोनू पुत्र राकेश, ग्राम माडलपुरिया थाना जेवर से रिंकल पुत्र रमेश, ग्राम सलेमपुर थाना ग्रेटर नोएडा से मिन्टू पुत्र वीर सिंह, ग्राम छौलस थाना जारचा से वसीम पुत्र बशीर, ग्राम सलेमपुर थाना ग्रेटर नोएडा से बबन पुत्र धनपाल सिंह, मौ0 रावल पटटी कस्बा व थाना जेवर से वजीर पुत्र वदरू, ग्राम डेरी मच्छा थाना बादलपुर से दीपक पुत्र राजेन्द्र, सेक्टर-94 पानी की टंकी के पास थाना सैक्टर-39 नोएडा से मोहित पुत्र वीर सिंह, ग्राम बागपुर थाना दनकौर से सिंकू उर्फ चन्द्रप्रकाश पुत्र राजेश, ग्राम बोडाकी थाना दादरी से अन्नु पुत्र करतार, ग्राम रानौली लतीफपुर थाना जारचा से हरेंद्र गुर्जर, ग्राम रानौली लतीफपुर थाना जारचा से कपिल गुर्जर पुत्र सुभाष, ग्राम रोजा याकूबपुर थाना बिसरख से आकाश त्यागी पुत्र सुशील त्यागी, ग्राम छिजारसी थाना फेस 3 नोएडा से दिग्विजय उर्फ डब्बू, ग्राम आगाहपुर सेक्टर 39 थाना सेक्टर 49 नोएडा से दीपक कैन, ग्राम ऊंची दनकौर थाना दनकौर से आस मौहम्मद पुत्र जहूर, ग्राम ऊंची दनकौर थाना दनकौर से नूर मौहम्मद पुत्र जहूर, ग्राम ऊंची दनकौर थाना दनकौर से सुल्तान पुत्र नूर मौहम्मद, ग्राम ऊंची दनकौर थाना दनकौर से अलीम पुत्र जहूर सम्मलित है।*


      *जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में जनसामान्य का आह्वान करते हुये कहा कि जिला प्रशासन के संज्ञान में आ रहा है कि जो गुण्डे जिला प्रशासन की ओर से जिला बदर किये गये है, वह जनपद में प्रवास कर रहे है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिला बदर गुण्डों के सम्बन्ध में जनता से फीडबैक चाही है, और अपेक्षा की है कि यादि उपरोक्त समस्त जिला बदर जनपद में कही पर भी प्रवास करते हुये पाये जाये तो उनके संबंध में संबंधित थाना, संबंधित उप जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिलाधिकारी तथा वरिष्ठ  पुलिस अधीक्षक के कार्यालय में सूचित कर सकते हैं। जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा और सम्बन्धित जिला बदर गुण्डें के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं पुलिस के द्वारा तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।