जेवर एयरपोर्ट के लिए 48 हेक्टेयर भूमि और अधिग्रहित कर प्रशासन ने यमुना प्राधिकरण को सौंपी

 गौतमबुद्धनगर:  जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देशानुसार गौतमबुद्धनगर के प्रशासनिक अधिकारीयों ने अन्तरराष्ट्रीय ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट जेवर के लिए सोमवार को ग्राम दयानतपुर और रोही मे दुर्गेश सिंह तहसीलदार जेवर और नोएडा ओथरिटी के अधिकारियों की मौजूदगी मे लगभग 48 हेक्टेयर जमीन की (पन्द्रहवीं किस्त) किसानों से अधिग्रहित की गयी, जिसको तत्काल ही यमुना प्राधिकरण को कब्जा दिलाकर उसे हस्तांतरित कर दिया। प्रशासन के द्वारा सिर्फ उन किसानों की जमीन को ही अधिग्रहित किया जा रहा है जिन किसानों ने अपनी जमीन का प्रतिकार ले लिया है।



जेवर एयरपोर्ट प्रभारी डिप्टी कलेक्टर अभय कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एयरपोर्ट के लिए 1334 हेक्टेयर भूमि लेनी है। जिसमे 1239 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है।जिसमें से प्रशासन द्वारा आज तक 1142.65 हेक्टेयर भूमि अधिग्रहित कर यीडा को सौंपी जा चुकी है, जो कि अधिग्रहण होने वाली भूमि का 92.17% हिस्सा है। गौरतलब है कि अधिग्रहण होने वाली 1239 हेक्टेयर भूमि मे से 80% यानि 992 हेक्टेयर भूमि का मुआवजा वितरण हो चुका है। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा ग्राम दयानतपुर मे 33 हेक्टेयर और ग्राम रोही मे 15 हेक्टेयर कुल 48 हेक्टेयर भूमि किसानों से अधिग्रहित करके प्राधिकरण को कब्ज़ा दिया गया।