जयंती पर चौधरी चरण सिंह को किया याद

ग्रेटर नोएडा:- सोमवार को सूरजपुर स्थित समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 117 वी जयंती के अवसर पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन कर उन्हें याद किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष बीर सिंह यादव ने चौ. चरण सिंह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे शुभचिंतक थे, उनकी नीति गरीब और किसानों को ऊपर उठाने की थी।



उनका मत था कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश का विकास नहीं हो सकता। उन्होंने हमेशा किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें हल कराने का सार्थक प्रयास किया। और कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसान को मजबूत बनाने के लिए उनके हितों को सदैव सर्वोपरि रखा और किसान की प्रगति में अहम योगदान दिया। चौधरी चरण सिंह समाजवादी विचारधारा से जुड़े वह क्रांतिकारी नेता थे जिन्होंने आजादी से पहले भारत को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए और बाद में भारत से गरीबी मिटाने के लिए संघर्ष किया उन्होंने पूरा जीवन सादगी के साथ और गरीबों की सेवा करते हुए जिया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर, इंद्र प्रधान, लखमी यादव, सुधीर भाटी, सुधीर तोमर, श्याम सिंह भाटी, कृशान्त भाटी, सुनील बदौली, वीरेन्द्र शर्मा, वकील सिद्दीकी, अमित रौनी, अकबर खान, लोकेश जनमेदा, विकास भनौता, विक्रम सफीपुर, विनोद लोहिया, हैप्पी पंडित, कमल भाटी, मितिन भाटी, जय यादव, शौकत अली चेची, सतीश यादव, सुरेंद्र  एडवोकेट, अमन भाटी, मेराजुद्दीन उस्मानी, जावेद खान, अमृत भाटी, उपेंद्र कसाना, सौरभ सैनी, विक्की तंवर आदि मौजूद रहे।