जरूरतमंद लोगों को अच्छी क्वालिटी के कम्बल  वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

नई दिल्ली ,रमेश नगर,रविवार 22 दिसम्बर को  श्री सनातन धर्म महावीर मन्दिर सभा (पंजीकृत) की ओर से कड़कती ठंड के मौसम में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जरूरतमंद लोगों को कम्बल  वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें लगभग दो हज़ार  की संख्या में वृद्ध,महिलाओं और पुरुषों ने शामिल होकर कम्बल प्राप्त  किये।कम्बल वितरण के कूपन एक दिन पहले शुक्रवार, 20 दिसम्बर को मन्दिर कमेटी की ओर से मन्दिर के प्रांगण में  वितरित कर दिए गए थे।आज सांय 5 बजे से ही मन्दिर के प्रांगण में कूपन लेकर सभी जन  उपस्थित हुये।सर्वप्रथम मन्दिर के पुजारियों द्वारा विधिवत मंत्रोचार और मां दुर्गा की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।मन्दिर के प्रधान समाजसेवी सुरेन्द्र गांधी  की अगुवाई में अत्यंत व्यवस्था पूर्ण वातावरण में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने कार्यकर्म में उपस्थित होकर शोभा बढ़ायी।



कम्बल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होटल रेडिसन ग्रीन गुड़गांव के डायरेक्टर  राजेश भसीन और बी. जी. एस .प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर बिट्टू गुलाटी थे। चैम्बर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्रीज़ के उपाध्यक्ष सन्दीप भारद्वाज ने हमारे संवाददाता को बताया कि इस हनुमान मंदिर में हरवर्ष समय-समय पर जनकल्याण हेतु इस तरह के समाजसेवा के कार्यक्रम मन्दिर के प्रधान श्री सुरेन्द्र गांधी जी द्वारा होते रहते हैं।अभी पिछले नवम्बर के महीने में स्कूली छात्र-छात्राओं को जूते और वस्त्रों का वितरण किया गया था,और खास बात यह है कि समाज के पिछड़े तबके को उपहार स्वरूप दी जाने वाली वस्तु की गुणवता पर खास ध्यान दिया जाता है ताकि जिसे वह वस्तु मिले वह खुश होकर उसका इस्तेमाल करे,सन्दीप भारद्वाज ने आगे बताया कि रमेश नगर 9 ब्लॉक का यह मंदिर अपने आप में वास्तुकृति का अनुपम उदाहरण है, इसके प्रांगण की हरियाली और चारों तरफ पहाड़ों के बीच दुर्गा माँ का मनमोहक दृश्य देखकर भक्तजन आनंद का अनुभव करते हैं ।मन्दिर का मुख्य आकर्षण लगभग 200 फुट ऊंची भगवान हनुमान जी की मूर्ति और माता वैष्णो देवी की तर्ज़ पर बनी गुफा है,जिसमें माँ वैष्णो देवी की तीनों देवियों के दर्शन पिंडी रूप में होते हैं।आज के कार्यक्रम में आर. सी. मंगल,अशोक मग्गो,राजीव सेठी,राजन ,सन्दीप भारद्वाज ,के. एल. जैन,रमेश पोपली,धर्मवीर आनंद,रमेश टण्डन,किशोर नागपाल,नवीन रायस्वाल,अशोक गांधी,एस. एस. खरबंदा,सन्दीप मेहरा,मिलखीराम,मुकेश चड्डा,रमेश अजमानी,के साथ साथ क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।कार्यक्रम के उपरांत सभी के लिये नाश्ते व अल्पाहार की व्यवस्था अति उत्तम थी।