गौतमबुद्धनगर : थाना 20 नोएडा क्षेत्र के सेक्टर 8, 9 एवं 10 में प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च। वर्तमान परिस्थितियों को दृष्टिगत रखते हुए जनपद गौतम बुध नगर में शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आपसी सौहार्द कायम रहे।
इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के निर्देश पर प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों द्वारा निरंतर अपने अपने स्तर पर विभिन्न कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस श्रंखला में आज थाना 20 नोएडा क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 8 सेक्टर 9 एवं सेक्टर 10 के विभिन्न क्षेत्रों में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा शैलेंद्र कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी पुलिस श्वेताभ पांडेय के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च के दौरान दोनों अधिकारियों के द्वारा गणमान्य नागरिकों एवं जन सामान्य से क्षेत्र में आपसी सौहार्द एवं भाईचारा बनाए रखने का आह्वान किया गया।