जनपद में अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह की ऐतिहासिक कार्यवाही

गौतबुद्धनगर:  तीन संगठित गिरोह के सरगना एवं उनके 128 सदस्यों पर गैंगस्टर लगाने की स्वीकृति की प्रदान। सुंदर भाटी पुत्र हुकुम सिंह निवासी घंघोला थाना site-5, अनिल नागर और अनिल दुजाना पुत्र चतरू निवासी ग्राम दुजाना थाना बादलपुर व रणदीप भाटी पुत्र स्वर्गीय महेंद्र भाटी निवासी ग्राम रिठौरी थाना दादरी तीनों संगठित गिरोह के 128 सदस्यों पर गैंगस्टर लगाने की हुई ऐतिहासिक कार्यवाही।



तत्पश्चात जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह एवं एसएसपी वैभव कृष्ण ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समस्त मीडिया बंधुओं को इस ऐतिहासिक घटना की विस्तार से दी गई जानकारी। देखें विस्तृत रिपोर्ट  👇🏾*