जनपद के औद्योगिक विकास के लिए संबंधित अधिकारियों द्वारा सभी उद्यमियों की समस्याओं का सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर किया जाए निस्तारणः डीएम।

गौतमबुद्धनगर: 26 दिसम्बर, 2019 जिलाधिकारी बीएन सिंह ने उद्यमियों से सम्बन्धित समस्त विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है। अतः सभी संबंधित अधिकारियों के द्वारा उद्यमियों के सम्मुख आने वाली सभी समस्याओं एवं उनकी शिकायतों का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित किया जाए। डीएम बी एन सिंह कलेक्ट्रेट के सभागार में मासिक उद्योग बंधु की बैठक में उद्यमियों की समस्याओं का अनुश्रवण करते हुए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान कर रहे थे।



 जिलाधिकारी ने जनपद के औद्योगिक विकास को बढावा देने एवं उनकी समस्याआंे का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव कराने के उद्देश्य से सम्बन्धित विभागीय अधिकारियांे को प्रत्येक माह उद्यमियों के साथ बैठक करने के निर्देश भी दिये है। उन्हांेने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि उद्यमियों की छोटी छोटी समस्याओं को आयोजित बैठकों में निस्तारित कराया जायें और बडे़ प्रकरण मासिक उद्योग बन्धुओं की बैठक मे रखे जाये, ताकि जनपद का औद्योगिक विकास और अधिक गतिशीलता के साथ आगे बढ़ सके।*


*इस अवसर जिलाधिकारी के द्वारा उद्योग बन्धुओं का यह भी आहवान किया कि जनपद के प्रदूषण को नियत्रंण करने में उद्योग बन्धु भी जिला प्रशासन का सहयोग करे। अपने अपने कारखानो मे जो भी प्रदूषण उत्पन्न करने वाले संसाधन है उनका मानक पूर्ण करते हुये ही प्रयोग किया जाये, ताकि जनपद के प्रदूषण पर नियत्रंण रखा जा सकें।*
 
*आयोजित बैठक में उद्यमियों की एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा उद्यमियों से जुड़ी हुई समस्याओं के संबंध में जिला अधिकारी को अवगत कराया गया। उठाई गई समस्याओं के संबंध में जिलाधिकारी बीएन सिंह ने नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण, यूपीएसआईडीसी, विद्युत विभाग तथा अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन एवं सरकार की स्पष्ट मंशा है कि जनपद गौतम बुद्ध नगर औद्योगिक विकास की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण जनपद है। अतः सरकार एवं शासन चाहता है कि उद्यमियों की स्थानीय स्तर पर अधिकारियों के द्वारा हर संभव मदद की जाए ताकि जनपद गौतम बुद्ध नगर का और अधिक औद्योगिक विकास संभव हो सके। उद्यमियों के द्वारा महत्वपूर्ण समस्याओं में औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत अतिक्रमण  हटाया जाना, पानी की व्यवस्था कराई जाना तथा पार्किंग वाले ठेकेदार द्वारा अवैध रूप से वसूली किए जाना, प्रकाश व्यवस्था, यूपीएसआईडीसी के क्षेत्र में स्थानीय स्तर पर सड़कों को ठीक कराया जाना आदि मूलभूत समस्याओं के संबंध में विस्तार से जिला अधिकारी को अवगत कराया गया।* *जिलाधिकारी के द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकरियांे को निर्देश देते हुये कहा कि उद्योग बन्धुआंे की जो भी समस्यायंे है, उनका निस्तारण तत्काल प्रभाव से कराते हुये उनको अवगत कराया जायें। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट करते हुये सचेत किया है कि उद्यमियों के उत्पीड़न को बर्दास्त नही किया जायेंगा, यदि कही पर उन्हें शिकायत प्राप्त होगी तो ऐसे प्रकरणों में कठोरतम कार्यवाही की जायंेगी।*
*औद्योगिक इकाईयों मे महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न को रोकने के उद्देश्य से जिन इकाईयों मंे अभी तक समिति नही बनायी गयी है, वहाॅ पर तत्काल समिति का गठन करते हुये उसकी सूचना जिला प्रशासन को तत्काल उपलब्ध करायी जायंे। उन्हांेने यहाॅ पर यह भी बताया कि इस कार्य को सुविधाजनक करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से सोर एप का शुभारम्भ किया गया है, जिस पर आसानी के साथ सभी औद्योगिक संस्थान समिति का पंजीकरण तथा अन्य सूचना अपलोड कर सकते है।* 
*इस महत्वपूर्ण बैठक का सफल संचालन उपायुक्त जिला उद्योग एवं प्रोत्साहन केंद्र अनिल कुमार के द्वारा किया गया। बैठक में उद्यमियों प्रतिनिधियों के अलावा विद्युत विभाग के अधिकारी, नोएडा विकास प्राधिकरण एवं ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के अधिकारीगण एवं यूपीएसआईडीसी के अधिकारियों द्वारा भाग लिया गया।