जनपद दीवानी एवम एवं फौजदारी बार बार एसोसिएशन गौतम बुध नगर की नई कार्यकारिणी का गठन

ग्रेटर नोएडा- जनपद दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्ध नगर की आज न्यायालय परिसर में बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव हेतु आम सभा की बैठक हुई जिसमें सैकड़ों अधिवक्ता उपस्थित हुए  बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव हेतु चर्चा हुई सभी ने सर्वसम्मति से जगतपाल भाटी एडवोकेट को अध्यक्ष पद पर तथा तथा देवराज बेसोया को सचिव तथा  विनोद शर्मा उपाध्यक्ष व कोषाध्यक्ष पर जितेंद्र भाटी को  मनोनीत किया



इस खुशी में जनपद दीवानी एवं फौजदारी के परिसर में अधिवक्ताओं ने समस्त मनोनीत पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया तथा निर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा बार एसोसिएशन में मिठाई  बांटकर खुशी मनाई तथा सभी सम्मानित अधिवक्ता साथियों को धन्यवाद दिया और कहा कि आपके विश्वास को हमारी कार्यकारिणी बनाए रखेगी और बाहर के हित में लगातार कार्य करते रहेंगे उक्त बैठक में मुख्य रूप से सतीश विकल , अलबेल भाटी  ,सुंदर भाटी , अजीत भाटी , ऋषि टाइगर , अनुज नागर , ओपिंदर भाटी, सुनील बंसल , अनिल भाटी , पवन भाटी , गजराज नागर , रमन नागर, मनोज डाढा ,ब्रह्म सिंह  नागर ,रजनीश यादव, मनोज मावी, भोपाल भाटी, कृष्ण भाटी चरण सिंह भाटी, मांगेराम भाटी सहित  अधिवक्ता साथी उपस्थित रहे