जाफराबाद में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लिया

नई दिल्ली जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के बाद मंगलवार को दिल्ली के जाफराबाद में प्रदर्शन उग्र हो गया यहां पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव किया और कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी बाद में पुलिस ने भीड़ को नियंत्रण में करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हालांकि शाम होते.होते पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया और ट्रैफिक भी चालू कर दिया


सीलमपुर के इलाके में भी मंगलवार को प्रदर्शन हुआ। इससे पहले जामिया नगर में भी नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदर्शन हुआ था जिसमें प्रदर्शनकारियों ने बसों को नुकसान पहुंचाया इसके अलावा  संपत्ति को भी तोड़ दिया था। मंगलवार को फिर से इसी कानून के विरोध में बड़े पैमाने पर लोग सड़कों पर उतर आए। मंगलवार की सुबह सीलमपुर लोग एकत्र होने लगे। जब लोग जमा होने लगे उसके बाद इन सभी ने दोपहर करीब 12 बजे विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि प्रदर्शनकारी सीलमपुर से जाफराबाद की ओर बढ़ रहे थे। ये लोग संशोधित नागरिकता कानून राष्ट्रीय नागरिक पंजी.एनआरसी और सरकार के विरोध में नारे लगा रहे थे। पथराव में कुछ पुलिस वाले और प्रदर्शनकारी घायल हुए हैं हालांकि अब हालात काबू में है पुलिस ने कहा कि उपद्रवियों को मौके से हटा लिया गया है दिल्ली मेट्रो का सीलमपुर स्टेशन भी खोल दिया गया है दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है