मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सीएम पद की शपथ लेने के बाद रविवार को कैबिनेट की पहली बैठक की। इसमें उन्होंने कई अहम निर्णय लिए। कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार सरकार पत्थलगड़ी के सारे केस वापस लेगी। इसके अलावा विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया जाएगा। इसमें नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। कैबिनेट की बैठक में तीन अहम फैसले लिए गए।सरकार बनने के बाद यह कैबिनेट की पहली बैठक है। इस बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ तीन मंत्री भी मौजूद।
रांची शपथ लेते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बड़े और कड़े फैसले लिए। सीएम ने पत्थलगड़ी मामले में देशद्रोह का केस झेल रहे हजारों लोगों को राहत देते हुए मुकदमा वापस लेने का फैसला किया है। इसके साथ ही छह जनवरी से 8 जनवरी तक विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है। इसके लिए स्टीफन मरांडी को प्रोटेम स्पीकर चुना गया। इस सत्र में नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी। 6 जनवरी को विधायकों का शपथ ग्रहण होगा और 7 को विधानसभा अध्यक्ष का चयन किया जाएगा। 7 को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में वित्तीय वर्ष 19-20 के लिए द्वितीय अनुपूरक बजट पेश होगा
कैबिनेट के फैसलों के मुताबिक सीएनटी एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करने वालों पर दर्ज मुकदमे भी वापस होंगे। सरकारी स्तर पर सभी रिक्तियों को प्राथमिकता पर भरा जाएगा। सभी उपायुक्त प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर कैंप लगाकर लंबित भुगतान को पूर्ण करेंगे। अनुबंध कर्मियों आंगनबाड़ी सेविका लोगों को पेंशन छात्रवृत्ति और पारा शिक्षकों को बकाया मानदेय का भुगतान होगा।