हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद किया और उन्नाव की बेटी की मौत पर दो मिनट का मौन धारण किया।

जनशक्ति सेवा समिति की मीटिंग में उठा महिला सुरक्षा का मुद्दा और हैदराबाद के नरसंहार के आरोपियों के एनकाउंटर पर हैदराबाद पुलिस का धन्यवाद किया और उन्नाव की बेटी की मौत पर दो मिनट का मौन धारण किया।

जनशक्ति सेवा समिति की मासिक बैठक जनशक्ति सेवा समिति के सेक्टर-50 स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई। मासिक बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था, महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहे दुराचार और बलात्कारों को रोकने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा जायेगा। नोएडा शहर में आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए और उनकी अन्य मुद्दों को लेकट नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी से पुनः मुलाक़ात की जाएगी।
चेयरमैन रवि कांत मिश्रा ने बताया कि प्रदेश में महिलाओं के प्रति अपराध में लगातार वृद्धि हो रही है। बहु-बेटियां हर जगह अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हैदराबाद पुलिस की तरह अब बलात्कारियों को सजा देनी चाहिए।




बैठक में मुख्य रूप से समिति के चेयरमैन रवि कांत मिश्रा, मुख्य संरक्षक ए.एन. धवन, अध्यक्ष वीरेश तिवारी,  महासचिव शिवलाल सिंह,  नरेंद्र चोपड़ा, अनिल मिश्रा, चंद्र प्रकाश गौड़, डॉ. दीपाली दीक्षित, जे. एस. अरोड़ा, राजेंद्र शुक्ला, प्रज्ञा पाठक, ज्योति चतुर्वेदी, उषा थापा, राहुल अरोड़ा, संजीव कौशिक आदि उपस्थित थे।