GPL क्रिकेट टूर्नामेंट : नगला बनाम जलालपुर के बीच खेला गया मैच

ग्रेटर नोएडा : 21 दिसंबर 2019 को जीपीएल ग्रामीण गौतम बुध नगर कप मैं थर्ड राउंड का एक मुकाबला खेला गया नगला की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया



और निर्धारित 20 ओवरों में जलालपुर की टीम ने 5 विकेट खोकर 134 रन बनाए जलालपुर की ओर से प्रेमवीर नागर 38 बॉल 1 चौका 5 छक्के 51 रन विवेक 30 बॉल 3 चौका 32 रन  कुलदीप लोहिया  13 बॉल 13 रन नंगला की गेंदबाजी में सतीश योगी 4 ओवर 32 रन दो विकेट हर्ष 4 ओवर 20 रन एक विकेट आदर्श गुप्ता 4 और 15 रन एक विकेट जवाब में नंगला की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी और 3 रनों से हार का सामना करना पड़ा नंगला की तरफ से फर्श बिधूड़ी 55 बॉल 5 चौके एक छक्का 55 रन धर्मेंद्र 14 बॉल 18 रन सतीश योगी 7 बॉल 12 रन जलालपुर क्रिकेट क्लब ने 3 रनों से जीत दर्ज की मैन ऑफ द मैच प्रेमवीर नागर  फेयर प्ले ऑफ द मैच हर्ष बिधूड़ी बेस्ट फील्डर कपिल नागर हाईएस्ट सिक्स प्रेमवीर नागर को चुना गया अपने थर्ड राउंड के मुकाबले जीतकर चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया रोजा जलालपुर क्रिकेट क्लब पाली सिरसा व लडपुरा सोमवार में जीपीएल में 6 मुकाबले खेले जाएंगे इस अवसर पर रविंद्र भाटी जी पी अल चैयरमेन प्रदीप बैसोया देवेंदर मुखिया  देवेंद्र मुखिया सुरेंद्र ठेकेदार  सतेंद्र नागर और पप्पू एस शंकर अमित सिसोदिया विपिन नागर राकेश गुरुजी बाबू हिंदुस्तानी दयाराम अंकुर जगपाल नागर विशाल भाटी कपिल नागर योगेश नागर आशु अमित अनीश खान सतीश नागर आदि सैकड़ों सम्मानित साथियों उपस्थित रहे.