नोएडा: दिनांक 23.12. 19 को थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा घरों के अंदर चोरी करने वाले एक चोर को सेक्टर 21-25 चौराहा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से चोरी का एल0सी0डी0 मय रिमोट तथा 13 टोटिया बरामद हुई है।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*
1. गोपाल हलदर पुत्र चिपरा हलदर निवासी ग्राम निठारी सेक्टर 31 नोएडा स्थाई पता ग्राम गोरा खालिस्तान नवाबगंज हाट थाना ओल्ड मालदा जिला मालदा पश्चिम बंगाल।
*बरामदगी का विवरण व पंजीकृत अभियोग*
1.एक अदद एल0सी0डी0 टी वी सेंसुई कंपनी मय रिमोट संबंधित अ0स01531/19 धारा 457/380/411 भादवि थाना सेक्टर -20 नोएडा
2.13 अदद टोटिया संबंधित मु0अ0स0 1458/19 धारा 454/380/411भादवि
3.मु0अ0स0 1500/19 धारा 379 भादवि थाना सेक्टर 20 नोएडा