गौतमबुद्दनगर: जिले के जिलाधिकारी बी.एन. सिंह के निर्देशन में उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी व उनके सहयोगी अधिकारी तहसीलदार सदर आलोक प्रताप सिंह और नायब तहसीलदार अखिलेश कुमार सिंह के द्वारा निरंतर रूप से राजस्व वसूली के लिए अभियान संचालित किया जा रहा है। सदर तहसील के अधिकारियों द्वारा चलाए गए वसूली अभियान के अंतर्गत तीन करोड़ अस्सी हजार रुपये की वसूली सुनिश्चित की गई है।
वसूली अभियान के अंतर्गत ओमेक्स ग्रुप से तीन करोड़ अस्सी हजार रूपये वसूल किए गये। उप जिलाधिकारी सदर प्रसून द्विवेदी के नेतृत्व मे उनके सहयोगी अधिकारी बकायेदारों के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही कर रहे हैं। तहसीलदार ने तहसील के सभी बकायेदारों को सचेत करते हुए कहा है कि सभी बकायेदार अपने अपने बकाए की धनराशि तहसील में जमा कराना सुनिश्चित करें अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।