गौतमबुद्धनगर: जनपद गौतमबुद्धनगर में भारत निर्वाचन आयोग और जिलाधिकारी बीएन सिंह के दिशा निर्देशों के अनुपालन में आज 23 दिसम्बर से विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुर्ननिरीक्षण अभियान चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत सोमवार को कन्या इण्टर कालेज जेवर मे एसडीएम जेवर गुंजा सिंह के द्वारा मतदाता कार्यक्रम के सम्बंध में स्कूली छात्रों को जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस अवसर एसडीएम जेवर द्वारा कन्या इण्टर कालेज मे मतदाता रजिस्ट्रेशन केन्द्र भी बनाया गया।गौरतलब है कि 23 दिसम्बर 2019 से 22 जनवरी 2020 तक मतदाता पुर्ननिरीक्षण अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान में सभी मतदाताओं का सत्यापन भी किया जायेगा। और जिन नवयुवकों की आयु आगामी एक जनवरी 2020 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है उनका नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने की कार्यवाही इस अभियान के अंतर्गत सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही त्रुटि पूर्ण मतदाताओं के शुद्धीकरण का कार्य भी इस अभियान के अंतर्गत किए जाने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर नायब तहसीलदार जेवर बालेन्दु भूषण वर्मा के अलावा स्कूल का स्टाफ और कालेज के छात्र मौजूद रहे। डीआईओ।