एम्बुलेंस व मदर डेरी के वाहनो से नकली शराब तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोडः -

 थाना बादलपुर पुलिस द्वारा शराब की अवैध तस्करी, अवैध शराब बनाने वाले उपकरण व 06 अदद गाडियो के साथ 06 नफर अभियुक्त गिरफतार


ग्रेटर नोएडा: दिनांक 08/09.12.2019 की रात्रि मे थाना बादलपुर पुलिस व ए0एस0टी0 टीम गौतमबुद्धनगर द्वारा मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान धूममानिकपुर से एक एम्बुलेंस व दो कारो मे अवैध अरुणाचल प्रदेश मार्का शराब की तस्करी करने, अन्य प्रांतो से अवैध शराब लाकर कारोबार करने व मिलावटी नकली शराब तैयार करके बेचने वाले व तस्करी करने वाले 06 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से अवैध शराब अरुणाचल प्रदेश मार्का (क्रेजी रोमियो), अवैध शराब हरियाणा मार्का (मिस इंडिया), अवैध शराब बनाने मे प्रयुक्त होने वाले उपकरण व तस्करी मे प्रयुक्त होने वाले 05 चार पहिया वाहन व एक दुपहिया वाहन बरामद हुए है।



गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का एक साथी मौके से फरार हो गया। बरामदगी के संबंध मे थाना बादलपुर पर मु0अ0स0 426/19 धारा 420/467/468/471/272/273 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत पंजीकृत किया गया है। प्रकाश मे आया है कि अभियुक्तगण डिमांड के अनुसार अवैध शराब की तस्करी करते है तथा क्लाइंट से अपने खातो मे शराब की रकम ट्रांसफर करवाते है। 


*अपराध करने का तरीका* 
थाना बादलपुर पर मुखबिर द्वारा पुलिस टीम को सूचनाएं प्राप्त हो रही थी कि अन्य प्रांतो से लगातार अवैध शराब की तस्करी एम्बुलेंस व दूध के वाहनो द्वारा की जा रही है क्योकि इन वाहनो की चैकिंग कम ही की जाती है। जिस पर थाना पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान अभियुक्तो को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण रविन्द्र, अमरजीत, आकाश, प्रवेश, शिवम व अनुज चैधरी का एक संगठित गैंग है जो अपने फरार साथी व मास्टर माइंड कुलदीप उर्फ गांधी के साथ मिलकर हरियाणा व अरुणाचल प्रदेश से शराब लाकर पव्वे व बोतलो से निकालकर उसमे पानी मिलाकर मात्रा बढाकर, तीव्रता बढाने के लिये यूरिया मिलाकर, बोतलो मे पुनः फिलिंग करते हुए उसमे वैव डिस्टलरी अलीगढ के रैपर, बोतल पर कैप मशीन द्वारा सील करके तथा आबकारी विभाग के नकली बार कोड लगाकर पूर्ण तरीके से असली शराब के रुप मे यू0पी0 के विभिन्न सरकारी ठेको पर सप्लाई करते है। जिसकी जाँच विवेचना मे की जा रही है। फरार अभियुक्त कुलदीप उर्फ गांधी ही इस पूरे अवैध कार्य का मास्टर माइंड है।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त व आपराधिक इतिहास*
*अभियुक्त रविन्द्र पुत्र बिजेन्द्र नि0 आसोदा थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा । 
  1.मु0अ0स0 426/19 धारा 420/467/468/471/272/273 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर ।
  2.मु0अ0सं0 247/19 धारा 420 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना कोतवाली नगर बुलंदशहर 
  3. मु0अ0सं0 249/19 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना कोतवाली नगर बु0शहर । 


*अभियुक्तगण*
2. अमरजीत पुत्र रामकुमार नि0 आसोदा थाना बहादुरगढ जिला झज्जर हरियाणा ।
3. आकाश पुत्र सतेन्द्र कुमार नि0 जलालपुर थाना शिकारपुर जनपद बु0शहर । 
4. प्रवेश पुत्र योगेन्द्र पाल नि0 जलालपुर थाना शिकारपुर जनपद बु0शहर । 
5. शिवम पुत्र योगेन्द्र सिंह नि0 हातिमपुर थाना शिकारपुर जनपद बु0शहर ।
6. अनुज चैधरी पुत्र स्व0 जहानसिंह नि0 जलालपुर थाना शिकारपुर जनपद बु0शहर । 
 के विरूद्ध मु0अ0स0 426/19 धारा 420/467/468/471/272/273 भादवि व 60/63/72 आबकारी अधिनियम थाना बादलपुर गौतम बुद्ध नगर। 


*फरार अभियुक्त का नाम  व पता:*
  कुलदीप उर्फ गांधी पुत्र स्व0 जहानसिंह नि0 जलालपुर थाना शिकारपुर जनपद बु0शहर । 


*बरामदगी का विवरण*
1. एक मिनी बस एम्बुलेंस नम्बर डीएल 1 ए 2631
2. एक कार आई 10 नम्बर डीएल 4 सीए एक्स 4334
3. एक कार बीट ग्रे0 कलर नंम्बर डीएल 9 सीटी 5399
4. एक छोटा हाथी नम्बर डीएल 1 एल एक्स 7571
5. एक वरना कार नंम्बर यूपी 16 बीडी 6412
6. एक मो0सा0 राॅयल इन्फील्ड बुलेट नम्बर एचआर 29 एयू 6606
7. एक मशीन ( बोतल व पव्वो पर ढक्कन लगाने वाली ) 
8. एक कैन मे 40 लीटर अपमिश्रित शराब 
9. 23 पेटी अवैध शराब क्रेजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का ( बोतल )
10. 166 पेटी अवैध शराब क्रेजी रोमियो अरुणाचल प्रदेश मार्का (पव्वे)
11. 150 पेटी मिस इंडिया अपमिश्रित शराब (पव्वे)
12. 1570 क्रेजी रोमियो के रैपर 
13. 5809 मिस इंडिया देशी शराब के रैपर 
14. 273 खाली पव्वे मिस इंडिया मार्का 
15. 02 रोलर बार कोड (ढक्कन पर लगाने के लिए )
16. 01 सेलो टेप रोलर 
17. 92 प्रयोग किये गये रैपरो की शीट
18. 313 पव्वो की पेटी तैयार करने की गत्ते की पेटी 
19. 11710 पव्वो के ढक्कन
20. 15 कि0ग्रा0 यूरिया 
21. 03 बोतल पैप्सी की दो लीटर वाली