दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुस्लिम समुदाय के लोगो में व्याप्त संशय और भ्रम को मिटने के लिए दादरी क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल क्षेत्र नई आबादी में मुस्लिम समाज के लोगो के साथ सौहार्द बैठक की और एनआरसी और सीएए का मुस्लिम समुदाय दुवारा किये जा रहे विरोध पर समझाया की दोनों ही बिल में नागरिकता देने का प्रावधान है ना की किसी की नागरिकता छीनने का। दादरी विधायक ने लोगो को समझाया की कुछ लोग अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आपस के भाईचारे को बिगाड़ना चाहते है इसलिए किसी के बहकावे में ना आये और आपसी सौहार्द को बनाये रखे
दादरी विधायक ने आगे कहा की मोदी सरकार लोगो के हित को ध्यान में रखकर कार्य कर रही है मोदी सरकार का एकमात्र उद्देश सबका साथ और सबका विकास है इसलिए झूठी अफवाहों से किसी के बहकावे में न आये और शांति का माहौल बनाये रखे। इस अवसर पर दादरी विधायक के साथ एच के शर्मा, संजय भाटी, नायम मेंबर, फ्हारूख अली, रुहेज खान, सोमीन, सैफी, अदनान सैफी, सरिब मुबीन, असगर अली, सहित लोग मौजूद रहे।