दो दिवसीय कैंप आयोजित करते हुए वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाने की कार्यवाही

गौतमबुद्धनगर : जनपद में कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए वाहन दुर्घटनाएं कम से कम हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर परिवहन विभाग के अधिकारी गण विभिन्न गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। इस क्रम में दो दिवसीय फूल मंडी में कैम्प और उसके आसपास बिना रिफ्लेक्टर के 122 वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने की कार्यवाही परिवहन विभाग के द्वारा की गई और कोहरे को दृष्टिगत चालकों को रिफ्लेक्टिव टेप  के महत्व के बारे में समझाया गया। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी प्रवर्तन प्रशांत तिवारी के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश पर यह अभियान आगे भी इसी प्रकार संचालित किया जाएगा और कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए वाहन चालकों को जागरूक करने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि जनपद में वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके और जनहानि को रोका जा सके।