नोएडा दिनांक 28.11.2019 को थाना फेस-3 क्षेत्र में घटित घटना जिसमें अभियुक्तो द्वारा अपनी फर्जी बेबसाइट www.bharatfinancePvtltd.in के द्वारा वादी भूप सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी न्यू बस्ती महमूदपुर मुगलसराय बिहार से धोखाधड़ी कर लोन पास करवाने के नाम पर खाता संख्या- 0821001700157158 पंजाब नेशनल बैंक में ऑनलाईन कुल 22000 रुपये डलवाना जिसके सम्बन्ध में थाना फेस-3 पर मु0अ0सं0 1441/19 धारा 420 भादवि 66 आईटी एक्ट पंजीकृत किया गया। उक्त घटना के क्रम में दिनांक 25.12.2019 को प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-3 नोएडा पुलिस द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुये जैदी अपार्टमेन्ट सेक्टर 70 नोएडा से 05 शातिर अपराधियो
1. आस मौहम्मद उर्फ आशू चैहान 2.इमरान खान 3.वसीम 4. अति मौहम्मद 5. शोएब को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से 3 अदद मोबाइल फोन, 2 कम्पयूटर डेस्कटाप, 9 एटीएम/डेबिट कार्ड,1 अदद मोहर भारत सर्विसेज प्रा0 लि0, 3 भरे हुये लोन फार्म बरामद हुये। अभियुक्तो ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे लोगो से भारत फाईनेंस प्रा0 लि0 के नाम से फर्जी कम्पनी बनाकर उसकी बेबसाइट www.bharatfinancePvtltd.in पर लोगो को तुरन्त व कम ब्याज पर लोन उपलब्ध कराने का झांसा देकर उनसे पहले लोन के फाइल चार्ज के रुप में 2500 रुपये व उसके बाद प्रोसेसिंग फीस के रुप में 2800 रुपये विभिन्न बैंक खातो मे डलवाकर एटीएम से निकालकर आपस में बांट लेते है और ग्राहक को फर्जी व कूटरचित फार्म आनलाईन तैयार कर भेज देते है और कुछ दिन काम करके अपने मोबाइल नम्बर व पता बदलकर दोबारा से इसी प्रकार के झांसा देकर फर्जी लोन देने का काम शुरू कर देते है इस प्रकार इन लोगो के द्वारा आम जनता से लाखो रुपये की ठगी की गयी है। *गिरफ्तारशुदा अभियुक्तो का विवरणः-*
1. आस मौहम्मद उर्फ आशू चैहान पुत्र नूरहसन निवासी ग्राम सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ
2. इमरान खान पुत्र मौसम अली निवासी ग्राम व पोस्ट अकबरपुर सादात थाना मवाना जिला मेरठ
3. वसीम पुत्र इरशाद निवासी ग्राम सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ
4. अति मौहम्मद पुत्र जुल्फिकार निवासी ग्राम रसूलपुर दबेडी थाना बुढाना जिला मुजफ्फरनगर
5. शोएब पुत्र शमशेर निवासी ग्राम सलाहपुर थाना रोहटा जिला मेरठ
*बरामदगी का विवरणः-*
1. 3 अदद मोबाइल फोन
2. 2 कम्पयूटर डेस्कटाप
3. 9 एटीएम/डेबिट कार्ड
4. 1 अदद मोहर भारत सर्विसेज प्रा0 लि0
5. 3 भरे हुये लोन फार्म
*इमरान खान का आपराधिक इतिहास का विवरणः-*
1. मु0अ0सं0 42/18 धारा 147,148,149,307,354ख,452,504,506 भादवि थाना बहसूमा जिला मेरठ
2. मु0अ0सं0 155/17 धारा 147/148/149/307/506 भादवि थाना बहसूमा जिला मेरठ