गौतमबुद्धनगर : जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन इंद्रधनुष अभियान कार्यक्रम एवं स्वच्छता कार्यक्रम का ग्रामीणों तक लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से पंचायत राज विभाग के अधिकारियों द्वारा व्यापक स्तर पर ग्रामीण क्षेत्रों में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। जिला पंचायत राज अधिकारी कुंवर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि दादरी ब्लाक के अंतर्गत आज ग्राम भील अकबरपुर में ओडीएफ टीम के द्वारा जिलाधिकारी के निर्देशन में मिशन इंद्रधनुष अभियान एवं स्वच्छता कार्यक्रम को लेकर गांव में जागरूकता कार्यक्रम संचालित किया गया है ताकि सभी ग्रामीण सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठा सकें।
दादरी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम बील अकबरपुर में मिशन इंद्रधनुष अभियान एवं स्वच्छता को लेकर ओडीएफ टीम के द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार