भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 117 वी जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की

नोएडा(भारत भूषण शर्मा): मोरना सेक्टर 35 स्थित नोएडा विधानसभा कार्यालय पर गांव गरीब किसान मजदूरों के मसीहा एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 117 वी
जयंती सपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की एवं उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया विचार गोष्ठी का संचालन प्रदेश सचिव मजदूर सभा हीरालाल यादव ने किया विचार गोष्ठी में पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी ने कहा गांव गरीब और किसानों के शोषण के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले चौधरी चरण सिंह खुद को प्रधानमंत्री से ज्यादा एक किसान व सामाजिक कार्यकर्ता मानते थे किसानों के हित में उनकी कोशिशों को सदैव सराहना हुई भारत के पांचवें प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की व्यक्तिगत छवि एक ऐसे देहाती पुरुष की थी



जो सादा जीवन उच्च विचार में विश्वास रखता था भूमि हदबंदी कानून उनके कार्यकाल की प्रमुख विशेषता थी विचार गोष्ठी मे देवेंद्र गुर्जर अध्यक्ष नोएडा विधानसभा ने कहा ने कहा प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने किसानों पर आम जनता के हित में कई ऐतिहासिक कदम उठाए उनका ध्येय वाक्य था कि समस्त किसान आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो उनके दिल में किसानों के प्रति काफी हमदर्दी थी चरण सिंह 28 जुलाई 1979से 14 जनवरी 1980 तक देश के प्रधानमंत्री रहे। इस मौके पर पूर्व प्रत्याशी सुनील चौधरी नोएडा विधानसभा के अध्यक्ष देवेंद्र गुर्जर  महेंद्र यादव दिनेश प्रधान हीरालाल यादव सचिव  रेशपाल अवाना मनोज चौहान विकास यादव वीरपाल सुबे यादव अवाना बब्बू यादव शालनी खारी नेहा पांडे बिलाल बरनी मोहम्मद नौशाद अरविंद सिंह चौहान प्रमोद बरुआ सरवन त्यागी दिलशाद खान जावेद खान आसिफ अंसारी वीर बहादुर गौरव यादव रामवीर यादव आदि साथी मौजूद रहे।