बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 को आरडब्लूए ने किया प्लास्टिक मुक्त सोसाइटी घोषित

नोएडा( फेस वार्ता पी सूर्यवंशी)


नोएडा बी-3 अरावली अपार्टमेंट सेक्टर-34 में आरडब्लूए ने भारतीय अंतर्देशीय जलमार्ग प्राधिकरण, भारत सरकार के सहयोग से घर घर जाकर कपड़े के थैले का वितरण किया तथा सभी लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूक करते हुए पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की शपथ दिलाई,



 आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि पूर्व में भी कपड़े एवं जुट के बैगों का वितरण किया गया था एवं थैला बैंक भी बना हुआ है लेकिन अब सभी घरों में एक-एक बैग दिया गया और निवासियों से निवेदन किया कि वे पॉलिथीन का इस्तेमाल पूर्णतः बंद कर इन थैलो का प्रयोग कर सोसाइटी को पूर्णतया पॉलिथीन मुक्त बनाये और पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करे। किसी भी निवासी को पॉलिथीन प्रयोग करते पाए जाने पर जुर्माना लगाने का भी प्रावधान रखने पर विचार किया गया।


इस अवसर पर आरडब्ल्यूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा, महासचिव प्रदीप सिंह,कोषाध्यक्ष आर पी प्रजापति,संयुक्त सचिव कृपाशंकर, आर पी वर्मा, अजय श्रीवास्तव, सविता केदार, मुकेश कुमार, भूपेन्द्र पारीक,मुकुट भंडारी,भूपेंद्र शर्मा, केशव रावत सहित काफी निवासीगण सम्मिलित हुए।