बलिदानियों की माटी को नमन कार्यक्रम की भव्यता व दिव्यता के लिए बड़ी बैठक 

ग्रेटर नोएडा हिन्दू जागरण मंच ग्रेटर नोएडा/ 22 दिसम्बर को गाजियाबाद में बलिदानियों की माटी के नमन का तीसरे कार्यक्रम की भव्यता व दिव्यता के लिए ग्रेटर नोएडा में हिन्दू जागरण मंच के प्रान्त संगठन मंत्री माननीय गोपाल के मार्गदर्शन में बड़ी बैठक संपन्न हुई I


प्रान्त संगठन मंत्री ने अपने संबोधन में हिन्दू जागरण मंच की समाज के प्रति अपनी कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताते हुए गाजियाबाद में होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का आकलन किया I गोपाल जी ने अपने दोनों कार्यक्रम जो नूरपुर और मुरादाबाद में हुए उनके अनुभवों को सबके सामने शेयर किया I उन्होंने बताया कि अपने देश के लिए वीर सैनिक अपने प्राणों की आहुति दे देता है ताकि हमारा समाज हमारा देश सुरक्षित व खुशहाल रहे I सैनिक जब बॉर्डर पर सुरक्षा के लिए जाता है तो उनका दो ही संकल्प होता है या तो तिरंगा लहराकर आयेंगे या तिरंगे में लिपट कर आयेंगे I सैनिकों के ऐसे जज्बे पर उन राजनेताओं की जमकर निंदा की जो यह कहते है कि सैनिक मरने के लिए ही होते है I उन्होंने आगे कहा कि जब हम 11-15 के टेम्प्रेचर पर घर से बाहर नहीं निकलते तब वो माइनस के डिग्री में हमारे सुरक्षा के लिए दिन रात खड़े रहते है I जब वो देश के लिए बलिदान होते है तो समाज रिश्तेदार 4 दिन के लिए अपनी संवेदना व्यक्त करते है उसके बाद घूमकर देखते भी नहीं है I उन बलिदानियों के परिवार लिए हिन्दू जागरण मंच ने बहुत बड़े स्तर पर कार्यक्रम कर रहा है जिसमे हो चुके दो कार्यक्रम की भव्यता इसका प्रमाण है I उन्होंने आगे बताया जब हमारे कार्यकर्ता बलिदानियों के घर दीपावली में मिठाई का डिब्बा और साथ में आमन्त्रण पत्र लेकर गए तो उनके परिवार के सदस्यों की आंसुओं की धार बह चली, उनके अनेक समस्या देखकर हमारे कार्यकर्त्ता भी बहुत भावुक हुए I छोटी -छोटी समस्या जैसे किसी की नाली की समस्या किसी के खेत की समस्या तो किसी के आर्थिक समस्या है –उनके इन समस्याओं के चर्चा करते हुए गोपाल जी स्वयं भावुक हो गए तथा वहां पर बैठे सभी कार्यकर्त्ता भी भावुक हो गए  I उन्होंने कहा कि सीख लेनी है तो इजराइल जैसे देश से लो जहाँ पर सबसे पहले 6 वर्ष सेना में कार्य करना अनिवार्य है उसके बाद ही कोई अपना काम या कोई सर्विस कर सकता है I ग्रेटर नोएडा कार्यकर्ताओं व ग्रेटर नोएडा वासियों से आह्वान किया कि एक दिन उन बलिदानियों के परिवार के सम्मान में अपनी सहभागिता दे जिसमे कारगिल युद्ध से लेकर अब तक देश के लिए बलिदान हुए सैनिकों के परिवार के सम्मान के लिए किया जा रहा है I हिन्दू जागरण मंच प्रान्त अध्यक्ष बेटी बचाओ सतेन्द्र राघव जी ने भी संबोधित किया I ग्रेटर नोएडा से गाजियाबाद के कार्यक्रम में आने जाने हेतु हिन्दू जागरण मंच की तरफ से 20 बसों की व्यवस्था की गयी है आवश्यकता पड़ने पर ये संख्या बढाई जा सकती है I इस कार्यक्रम के संयोजक राष्ट्रीयस्वयं सेवक संघ के जिला सह सम्पर्क प्रमुख प्रमोद  ने भी अपने संबोधन में सभी से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सहयोग के लिए आगे आये Iबैठक में मुख्य रूप से हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल, मनोज कुशवाहा, अवधेश पाण्डेय, अमरजीत सिंह, जय प्रकाश सिंह , विजय सिंह राजावत, रवि नाथ, चन्दन , चरण सिंह प्रमोद, विनीत पाण्डेय, करन, सुदर्शन चौहान, संदीप मिश्रा, धीरेन्दर पाण्डेय, राहुल, रूपा गुप्ता,किरण सिन्हा, सिवेंद्र, अमरनाथ, सुनील दुबे आदि कार्यकर्त्ता उपस्थिति थे I