गौतमबुद्धनगर: जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह समस्त जनपद वासियों को जानकारी देते हुए उनका आह्वान किया है कि प्रदेश सरकार के द्वारा 4 किलोवाट विद्युत कनेक्शन वाले उपभोक्ताओं के लिए बकाए विद्युत को जमा कराने के लिए आसान किस्त योजना प्रारंभ की गई है। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए संबंधित उपभोक्ताओं को आगामी 31 दिसंबर तक अपना पंजीकरण कराना होगा। सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का अधिकतम 4 किलो वाट के घरेलू उपभोक्ता लाभ उठा सकें इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा एक आकर्षित ऑडियो तैयार की गई है, जिसे डीएम वार रूम के माध्यम से आम नागरिकों तक भेजा जा रहा है। 4 किलो वाट तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ता इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ उठाने के लिए ऑडियो का अनुश्रवण अवश्य करें और सरकार की इस योजना का अधिकतम लाभ उठाएं।
बकाया विद्युत बिल को उपभोक्ताओं के लिये आसान किस्तों में जमा कराने का सुनहरा अवसर