अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन सख्त, 4 गुण्डों पर लगाया गया गैंगस्टर।

गौतमबुद्धनगर 31 दिसम्बर,2019 जनपद में अपराध नियंत्रण करने के उद्देश्य से जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह के द्वारा निरंतर रूप से व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जा रही है। इसी श्रंखला में 4 गुण्डांे पर गेंगस्टर लगाया गया है। सम्बन्धित के द्वारा 28.06.2019 को दोपहर लगभग 3 बजे खुर्जा रोड कस्बा जहाॅगीरपुर थाना जेवर गौतमबुद्धनगर पर स्थित श्रद्धा पैट्रोल पम्प पर कैश लूटने का प्रयास किया गया एवं सैल्समैन संजय मीणा के विरोध करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी। पैट्रोल पम्प पर लगे सी0सी0टी0वी0 के माध्यम से उक्त गिरोह प्रकाश में आया और गिरफ्तार करके जेल भंेजा गया था। जिससे जनता मंे भय व आक्रोश व्याप्त है, इसी क्रम में इनके ऊपर गैंगस्टर की कार्यवाही की गयी है।


जिला मजिस्ट्रेट बी0एन0 सिंह ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर निवासी सौदा थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर हाल पता-तुलसी विहार 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर से ओमपाल उर्फ हुंकारी पुत्र भजनलाल ठाकुर, भैसरौली थाना अगौता बुलन्दशहर हाल पता-तुलसी विहार 24 फुटा रोड दादरी थाना दादरी गौतमबुद्धनगर से सन्तराम पुत्र मदनलाल प्रजापति, रहमापुर स्यावली थाना सलेमपुर जिला बुलन्दशहर से यशपाल पुत्र चन्द्रवीर जाट, हीरपुरा थाना पिसावा जिला अलीगढ़ से रिषीपाल पुत्र राजवीर जाट पर गंेगस्टर लगाया गया है।*
*जिला मजिस्ट्रेट ने इस संबंध में बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियांे के विरूद्ध निरंतर रूप से कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। अतः भविष्य में यह कार्यवाही प्रस्तावित रहेगी और जो माफिया/अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उन पर गुंडा एक्ट एवम गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही करने के साथ-साथ अन्य सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।