अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी छात्रों के समर्थन में खुलकर सामने आई

नागरिकता कानून का देश के विभिन्न हिस्सों में विरोध किया जा रहा है। जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में भी इस कानून का जमकर विरोध किया जा रहा है। कई छात्रों को हिरासत में भी लिया गया है। इन छात्रों के समर्थन में अपनी बात रखने वाली अभिनेत्री स्वरा भास्कर भी अब इन छात्रों के समर्थन में खुलकर सामने आई स्वरा ने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें साझा की हैं। इन तस्वीरों के माध्यम से स्वरा ने इन छात्रों का समर्थन किया है। इन तस्वीरों के साथ स्वरा ने कैप्शन में लिखा यह कश्मीर या असम नहीं है। यह दिल्ली है। हमारे लोकतंत्र का तमाशा बना दिया गया है। ये पुलिसकर्मियों की फौज आतंकवादियों देशविरोधियों या पाकिस्तानी सेना से नहीं बल्कि स्टूडेंट्स से लड़ रही है उन पर आंसू गैस छोड़ रही है पत्थरबाजी कर रही है और उनपर बल प्रयोग कर रही है। कुछ ट्रेंडी हैशटैग्स लगा रही हूं ताकि अंधभक्तों को अच्छा लगे कि कैसे हमारे लोकतंत्र को कुचला जा रहा है। विरोध अभी भी जारी है। स्वरा ने नागरिकता कानून का विरोध कर रही कुछ छात्राओं की तस्वीरें भी साझा की थीं। इन तस्वीरों में ये छात्राएं शांतिपूर्ण तरीके से इस कानून का विरोध कर रही हैं। इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में स्वरा ने लिखा तेरे माथे पे ये आँचल बहुत ही खूब है लेकिन तू इस आँचल से एक परचम बना लेती तो अच्छा था। .