आसान किस्त योजना की अवधि  31/01/2020 तक बढाई गयी

 गौतमबुद्धनगर  4 kw  तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत सरचार्ज (ब्याज) माफी के साथ बकाया बिल को आसान  किश्तो मे जमा करने की बिजली विभाग की *आसान किस्त योजना* की अवधि अब *31/01/2020* तक बढा दी गयी है।
पहले इस योजना मे पंजीकरण की अन्तिम तिथि  31/12/2019 थी। इस समय विस्तार  से ऐसे उपभोक्ताओ  को बड़ी  राहत मिली है जो किसी भी कारण  से दिनांक 31/12/2019 तक पंजीकरण नही करा  पाये थे।
इस योजना मे सरचार्ज  माफी के साथ साथ बकाया धनराशि शहरी क्षेत्रो मे 12 आसान किश्तो मे व ग्रामीण  क्षेत्रो मे 24 आसान किश्तो मे ( न्यूनतम 1500 रु) जमा की जा सकती है।
सभी सम्मानित उपभोक्तओ से अपील है अधिक से अधिक संख्या मे लाभ उठायें।
के के सारस्वत
अधिशाषी अभियंता
विद्युत विभाग