गौतमबुद्धनगर 4 kw तक के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत सरचार्ज (ब्याज) माफी के साथ बकाया बिल को आसान किश्तो मे जमा करने की बिजली विभाग की *आसान किस्त योजना* की अवधि अब *31/01/2020* तक बढा दी गयी है।
पहले इस योजना मे पंजीकरण की अन्तिम तिथि 31/12/2019 थी। इस समय विस्तार से ऐसे उपभोक्ताओ को बड़ी राहत मिली है जो किसी भी कारण से दिनांक 31/12/2019 तक पंजीकरण नही करा पाये थे।
इस योजना मे सरचार्ज माफी के साथ साथ बकाया धनराशि शहरी क्षेत्रो मे 12 आसान किश्तो मे व ग्रामीण क्षेत्रो मे 24 आसान किश्तो मे ( न्यूनतम 1500 रु) जमा की जा सकती है।
सभी सम्मानित उपभोक्तओ से अपील है अधिक से अधिक संख्या मे लाभ उठायें।
के के सारस्वत
अधिशाषी अभियंता
विद्युत विभाग
आसान किस्त योजना की अवधि 31/01/2020 तक बढाई गयी