आम्रपाली लेजर वैली प्रोजेक्ट्स में निवास कर रहे होम बायर्स के फ्लैट्स की रजिस्ट्री के लिए document वेरिफिकशन का कार्य

 सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के क्रम में आम्रपाली ग्रुप के ग्रेटर नोएडा स्थित आम्रपाली लेजर वैली प्रोजेक्ट्स में निवास कर रहे होम बायर्स के फ्लैट्स की रजिस्ट्री के लिए document वेरिफिकशन का कार्य प्राधिकरण की टीम द्वारा दिनांक 23.12.2019 को किया गया।



जिसमे लगभग 57 बायर्स ने जानकारी प्राप्त की तथा 76 बायर्स के ducuments verify किए गए। अब तक आम्रपाली लेज़र बैली के कुल 327 होम बायर्स के डॉक्यूमेंट verify हो चुके हैं। यह जानकारी आेएसडी, बिल्डर्स, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण संतोष कुमार ने दी है। इसमें प्रोजेक्ट के रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी के पदाधिकारियों ने सहयोग किया।