आबकारी विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध शराब को लेकर विगत दिवस देर रात्रि चलाया गया सघन चेकिंग अभियान अवैध शराब बरामद की गई कार्यवाही

गौतमबुद्धनगर: अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत जिलाधिकारी बीएन सिंह के निर्देशानुसार  दिनांक 23:12 .2019 को देर शाम  आबकारी विभाग की टीम द्वारा छपरौली सेक्टर 135 में दबिश दी गई।



दबिश के दौरान एक परचून की दुकान से 42 पौवा असली संतरा  हरियाणा मार्का और 39 पौवा नैनो प्रीमियम व्हिस्की अरुणाचल प्रदेश मार्का अवैध शराब बरामद की गई। मौके से एक अभियुक्त शुभम पुत्र विनोद निवासी- छपरौली थाना सेक्टर 135 को गिरफ्तार कर अबकारी अधिनियम के तहत थाना सेक्टर 135 में एफआईआर दर्ज कराया गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देशन में ऐसी कार्यवाही आगे भी निरंतर रूप से जनपद में जारी रहेगी।