6 जनवरी से विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा टीकाकरण।

दादरी:  दादरी के जैतवार पुर ग्राम सभा में मिशन इंद्रधनुष योजना का लाभ पहुंचाने के लिए किया गया व्यापक प्रचार-प्रसार छूटे हुए बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को 6 जनवरी से विशेष अभियान चलाकर किया जाएगा टीकाकरण। भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा छूटे हुए बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण किए जाने के उद्देश्य से मिशन इंद्रधनुष अभियान का दूसरा चरण 6 जनवरी से प्रारंभ होने जा रहा है। इस कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्ण रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से जिला अधिकारी बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद के पंचायत राज विभाग के अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण आगे आकर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार कर रहे हैं, ताकि सभी छूटे हुए बच्चों को एवं गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण कराया जा सके। इस श्रंखला में जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला पंचायत राज विभाग के स्वच्छता ग्राहियों द्वारा दादरी तहसील के अंतर्गत ग्राम सभा जैतवार पुर में व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करते हुए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया है ताकि सरकार के महत्वाकांक्षी अभियान अधिकतम लाभ ग्रामीण प्राप्त कर सके।