ग्रेटर नोएडा : शारदा विश्वविद्यालय अपने संकाय और स्टाफ सदस्यों के लिए आगामी 23 दिसंबर 2019 से 27 दिसंबर 2019 तक विश्वविद्यालय के क्रिकेट ग्राउंड में दूसरे अंतर विभागीय टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है। इस टूर्नामेंट में चांसलर इलेवन जिसका नेतृत्व चांसलर ऑफिस के जॉइंट रजिस्ट्रार डॉ अजीत कुमार कर रहे हैं |
इस टीम में चांसलर पी के गुप्ता सहित कई वरिष्ठ अधिकारी भाग ले रहे हैं | इसके अतिरिक्त रजिस्ट्रार इलेवन, डायरेक्टर्स इलेवन, मेडिकल इलेवन-1 , मेडिकल इलेवन-2, डीन इलेवन-1, डीन इलेवन-2 व एडमिशन इलेवन कुल आठ टीमें हिस्सा ले रही है । इस क्रिकेट टूर्नामेंट के आयोजन के लिए शारदा परिवार और सभी क्रिकेट टीम के खिलाडी उत्साहित है । इस टूर्नामेंट को जितने के लिए खिलाडी क्रिकेट प्रैक्टिस पिच पर अपना पसीना बहा रहे है । विजेता टीम ग्रेटर नॉएडा प्रेस क्लब के साथ एक मैत्री मैच में हिस्सा लेगी |मानव संसाधन विभाग द्वारा इसके कुछ मानक भी निर्धारित किये गए हैं | प्रत्येक टीम में दस पुरुष खिलाड़ियों और कम से कम एक महिला खिलाडी साथ मिलकर खेलेंगे| हरेक टीम में 30 वर्ष से कम आयु के केवल दो खिलाड़ियों खेल सकते है और एक टीम में एक खिलाड़ी शारदा विश्वविद्यालय से संबद्ध आउटसोर्स एजेंसी से खेल सकता है। क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रत्येक पारी 11 ओवर की अवधि की होगी। जिसमे पुरुष खिलाड़ियों द्वारा 10 ओवर और महिला खिलाड़ी द्वारा एक ओवर किया जायेगा । एक खिलाड़ी चैम्पियनशिप के दौरान एक से अधिक टीम के लिए नहीं खेल सकता है ।सभी टीमों को दो पूल में बांटा गया है |
शारदा विश्वविद्यालय के चांसलर पी के गुप्ता ने कहा कि क्रिकेट हमारे देश में खेल नहीं एक धर्म है, इस खेल की लोकप्रियता इतनी है कि यह खेल एक जुनून बन जाता है । इसी जुनून को निरंतर जारी रखने के लिए विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।