शिवसेना के साथ विश्वासघात नहीं किया, संख्या हो तो बनाएं सरकार -अमित शाह |

नई दिल्ली । महाराष्ट्र में मचे सियासी संग्राम पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए भाजपा अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मैंने सार्वजनिक रूप से कहा कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन विधान सभा चुनाव जीतता है तो देवेंद्र फडणवीस ही इसके मुख्यमंत्री होंगे। तब इस पर किसी ने आपत्ति नहीं की।अब वह एक नई मांग को लेकर आ गएजो हमें स्वीकार नहीं है।अमित शाह ने कि इससे पहले किसी भी राज्य को सरकार बनाने के लिए 18 दिन का समय नहीं दिया गया।



उन्होंने कहा कि अगर आज भी किसी पार्टी के पास संख्या है तो वह राज्यपाल से संपर्क कर सकता है।भारतीय जनता पार्टी बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना के साथ गठबंधन टूटने पर पहली बार बयान दिया है, उन्होंने बुधवार को कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमने आम सभा में कई बार कहा था कि अगर हमारा गठबंधन जीत हासिल करता है तो देवेंद्र फडणवीस ही मुख्यमंत्री होंगे अब वे नई मांग के साथ सामने आए हैं जिसे हम स्वीकार नहीं कर सकतेअमित शाह ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी का भी बचाव किया उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य में इतना समय नहीं दिया गयाण् राज्यपाल ने 18 दिन दिएण् राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित कियाण् शिवसेनाए कांग्रेस.एनसीपी और न ही हमने दावा कियाण् अमित शाह ने कहाए आज भी किसी पार्टी के पास आंकड़े हैं तो वो राज्यपाल के पास जा सकता है उन्होंने कहा कि इससे पहले किसी भी राज्य को सरकार बनाने के लिए इतना समय नहीं दिया गया था। महाराष्ट्र में सरकार बनाने के लिए 18 दिन का समय दिया गया। राज्यपाल ने विधानसभा कार्यकाल समाप्त होने के बाद ही पार्टियों को आमंत्रित किया। तब न तो शिवसेना और न ही कांग्रेस.एनसीपी ने दावा किया और न ही हमने।