रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कांग्रेस पर साधा निशाना | 

दिल्ली  राफेल विमान सौदे पर सवाल खड़ी करने वाली पुनर्विचार याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद भारतीय जनता पार्टी गदगद है और विपक्ष पर निशाना साध रही है. बीजेपी नेता राम माधव से लेकर शाहनवाज़ हुसैन ने ट्वीट कर कांग्रेस को घेरा है,



केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी कांग्रेस पर निशाना साधा है और कहा इन आरोपों का मकसद सिर्फ नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार की क्लीन इमेज को खराब करना था. इस तरह का झूठा कैंपेन चलाने के लिए देश की जनता कांग्रेस को कभी माफ नहीं करेगी. कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए, है कि कांग्रेस को देश से माफी मांगनी चाहिए राजनाथ सिंह ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला इस बात को साबित करता है कि हमारी सरकार पारदर्शिता के साथ आगे बढ़ रही है. हमारी सरकार ने राफेल विमान की खरीदारी पारदर्शिता से की, जिसका मकसद भारतीय डिफेंस की शक्ति को बढ़ाना था. कुछ राजनीतिक दलों और उनके द्वारा राफेल विमान सौदे पर जो भी आरोप लगाए गए वह दुर्भाग्यपूर्ण थे. ये फैसला इस बात को साबित करता है कि नेताओं को कोई भी आरोप लगाने से पहले काफी सतर्क रहना चाहिए.