प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही

 गौतम बुद्ध नगर डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर सहायक परिवहन अधिकारियों के द्वारा अभियान चलाकर प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध की गई बड़ी कार्यवाही जिलाधिकारी, गौतम बुद्ध नगर बीएन सिंह के द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बढ़ते प्रदूषण के नियंत्रण हेतु परिवहन विभाग , गौतम बुध नगर के प्रवर्तन दलों के द्वारा वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के उपाय के रूप में नोएडा - ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में प्रवर्तन कार्यवाही करते हुए बिना वैध प्रदूषण प्रमाण पत्र के संचालित एवं दृश्य प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 22 वाहनों और फिटनेस फेल 05 वाहनों का चालान/ बंद किया गया। इसके कार्यवाही में 09 वाहन सेक्टर 62 डी पार्क नोएडा में सीज भी किए गए।



इन वाहनों में तीन वाहन गैर - परिवहन (प्राइवेट) श्रेणी के भी हैं।इसके अतिरिक्त प्रवर्तन दलों के द्वारा 05 ओवरलोड वाहनों , 07 उत्तर प्रदेश राज्य का कर बिना जमा किए संचालित होने वाले अन्य राज्य के वाहनों , 03 बिना नंबर प्लेट लगाएं एवं अपंजीकृत रूप में संचालित होने वाले वाहनों के विरुद्ध भी चालान/ बंद की कार्यवाही की गई। यह जानकारी सहायक परिवहन अधिकारी एके पांडे के द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि ईपीसीए के निर्देशों के अनुपालन में यह अभियान आगे भी इसी प्रकार संचालित रहेगा और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।