फ्री स्पीच अवार्ड 2019 के विजेता घोषित
















नोएडा(फेस वार्ता )। नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित फ्री स्पीच अवार्ड 2019 के विजेताओं के नामों की घोषणा रविवार को क्लब की वार्षिक बैठक के दौरान की गई। एनएमसी द्वारा राष्ट्रीय स्तर बेस्ट रोपोर्टर ओर बेस्ट फोटोग्राफर के तहत एक प्रितियोगिता रखी थी। जिसमे पूरे देश के अलग अलग हिस्सों से करीब 150 आवेदन 25 अक्टूबर तक प्राप्त हुए थे। क्लब द्वारा आमंत्रित पांच सदस्यों की जूरी जिसमे श्री शम्भूनाथ शुक्ल, श्री श्रीनंद झा, श्री राजीव गुप्ता , श्री अनल पत्रवाल ओर श्री  ताशी तोपघ्यल जी शामिल थे। जूरी ने 02 नवंबर को तीन राउंड के दौरान दोनों केटेगरी में तीन तीन विजेता घोषित किये। न्यूज़ रिपोर्टर केटेगरी में श्री अरविंद शुक्ल गांव कनेक्शन को उनकी किसानों पर आधारित खबर के लिए प्रथम स्थान के लिए चुना, दैनिक भास्कर जयपुर के श्री आनंद चौधरी को उनकी प्रसव पीड़ा पर आधारित खबर के लिये द्वितीय स्थान के लिए चुना वहीं दैनिक जागरण मुरादाबाद के श्री रितेश द्विवेदी को उनकी गोमांस पर आधारित खबर के लिए तीसरे स्थान के लिए चुना। वहीं फोटोग्राफर केटेगरी के लिए जूरी ने हिन्दुतान टाइम्स नोएडा के  सुनील घोष को प्रथम,  सलमान अली हिंदुस्तान हिंदी नोएडा को द्वतीय तथा टाइम्स ऑफ इंडिया के हिमांशु सिंह को तृतीय स्थान के लिए चुना। इन विजेताओं को 25,15 तथा 10 हजार के पुरस्कार जल्द ही दिए जाएंगे। नोएडा सेक्टर 50 स्थित मेघदूतम पार्क के एम्फीथिएटर में आयोजित नोएडा मीडिया क्लब की वार्षिक बैठक एवं दिवाली मिलान के अवसर पर अवार्ड के विजेताओं की घोषणा के साथ ही क्लब के महासचिव श्री विनोद राजपूत ने महासभा के समक्ष कुछ प्रस्ताव भी रखे जीने ध्वनि मत से पास कर दिया गया। महा सभा की बैठक में कार्यकारिणी के साथ बहुतायत की संख्या में क्लब के सदस्य अपने परिवार के साथ पहुंचे । बैठक के बाद सभी एक साथ भोजन किया, बैठक दोपहर 12 बजे शुरू हुई जो करीब 4 बजे तक चली। बैठक का संचालन अनिल चौधरी की अध्यक्षता में हुआ। बैठक में मुख्य रूप से अनिल निगम, विनोद शर्मा, देवेंद्र बैसोया, निर्मेश त्यागी, प्रदीप तिवारी, संतोष सिंह, निरंकार सिंह, पंकज पराशर आदि मौजूद रहे।