ऑइनॅलाइन आर्डर पर ग्राहको को नकली माल बेचने वाले दो अभियुक्तो को सेक्टर 11 से गिरफ्तार |

नोएडा (फेस वार्ता) 7.11.2019 की रात्रि मे जनपद गौतम बुद्ध नगर पुलिस की स्टार वन टीम ने निरीक्षक अजय कुमार के नेतृत्व मे थाना सेक्टर 24 पुलिस के साथ आॅनलाइन आॅर्डर पर ग्राहको को नकली माल बेचने वाले दो अभियुक्तो को सेक्टर 11 से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा थाना सैक्टर 24 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 11 मे क्रियेटिव क्राफ्टस नाम से एक कम्पनी का आॅफिस खोल रखा था।


अभियुक्त फेसबुक एवं टिकटाॅक पर आॅनलाइन विज्ञापन देकर कुटोन्स कम्पनी की शर्ट को 999 रूपये मे बेचने का विज्ञापन देते थे तथा ग्राहको को कुटोन्स कम्पनी के नाम पर नकली शर्ट भेजते थे।



अभियुक्तो के सेक्टर 11 स्थित आॅफिस से 09 लैपटाॅप, 01 हार्ड डिस्क, 01 सीपीयू, 01 टीएफटी, 01 मोबाइल फोन बरामद किया गया। इन्ही अभियुक्तो की निशानदेही पर थाना सेक्टर 20 पुलिस को साथ लेकर थाना सेक्टर 20 क्षेत्रान्तर्गत सेक्टर 7 के एक गोदाम से लगभग 1 लाख 50 हजार शर्ट पैकशुदा, लगभग 15 हजार शर्ट खुली हुई व पैकिंग का सामान बरामद किया गया है। अभियुक्तो द्वारा मोटापा कम करने एवं शक्ति वर्धक दवाईयो को भी आॅन लाइन बेचा जा रहा था, जोकि काफी मात्रा मे बरामद हुई है। बरामद दवाईयो के नमूने लेने के लिये ड्रग इन्सपेक्टर को सूचना देकर बुलाया गया जिनके द्वारा दवाओ के नमूने लिये गये। सिटी मजिस्ट्रेट को बरामदगी की सूचना दी गयी जिनके द्वारा आकर गोदाम को सील किया गया है।


*गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पताः-*
1.पारूल गर्ग उर्फ पंकज पुत्र कैलाशचन्द नि0 गर्ग बर्तन स्टोर मण्डी आदमपुर थाना आदमपुर जिला हिसार हरियाणा।
2. विपिन गर्ग पुत्र कैलाशचन्द नि0 गर्ग बर्तन स्टोर मण्डी आदमपुर थाना आदमपुर जिला हिसार हरियाणा।


*बरामदगी का विवरणः-*
1. लगभग 01 लाख 50 हजार शर्ट पैक शुदा
2. लगभग 15 हजार शर्ट खुली हुई
3. 09 लैपटाप
4. 01 हार्ड डिस्क
5. 01 सीपीयू
6. 01 टीएफटी
7. 01 मोबाइल फोन
8. पैकिंग का सामान रैपर आदि
9. अवैध दवाईया