मुम्बई - लता मंगेशकर अस्पताल में हैं और अब उनकी हालत में सुधार आ रहा है। आप को बता दें कि सोमवार को ब्रीच केंडी अस्पताल में लता को भर्ती कराया गया था। ब्रीच केंडी अस्पताल में उनका इलाजचल रहा है । ऐसे में इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं कि आखिर लता क्यों अस्पताल में भर्ती हैं।सूत्रों के मुताबिक लता जी को निमोनिया हुआ है। साथ ही उनका बायां वेट्रिकुलर भी फेल हो गया है। उनकी हालत अभी भी गंभीर ही बनी हुई है| हालांकि पिछले कुछ घंटों में थोड़ासेहत मे सुधारकी सूचना मिली । उनके पैरामीटर अच्छे हैं। बता दें कि सोमवार को लता मंगेशकर की बहन आशा भोसले भी अस्पताल पहुंची थीं। वहीं सोशल मीडिया पर भी लता की तबीयत को लेकर सेलेब्स लगातार ट्वीट करते रहे हैं
लता मंगेशकर अस्पताल में चाहने बालों ने करी दुआ |