जूनियर चैम्प ज़ैद ने नेशनल चैंपियनशिप में सिल्वर जीत कर बढ़ाया  नोएडा शहर का मान,

नोएडा (फेस वार्ता) का रहने वाला दस साल का ज़ैद दिल्ली स्टेट की ओर  से पंजाब के अमृतसर में आयोजित आल इंडिया रोप स्किप्पिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर कामयाबी हासिल की है। ये प्रतियोगिता 6 नवंबर से 12 नवम्बर तक चली थी।  इस चैंपियनशिप में देश के दर्जन भर स्टेट की टीमो ने हिस्सा लिया है । जिसमे साउथ की टीम ने जीत हासिल की वहीं दिल्ली रनर अप रही। जूनियर चैम्प ज़ैद ने गेम में सिल्वर मेडल पर अपना कब्जा जमाकर उपस्थित दर्ज की। ये प्रतियोगिता अंडर 14 कैटेगिरी की है जबकि ज़ैद की उम्र केवल 10 साल का है।



पूर्व में जूनियर चैम्प मोहम्मद ज़ैद रोप स्किपिंग चैंपियनशिप 2019 में फ्री स्टाईल में गोल्ड तथा दिल्ली में हुई 2018 में ऑल इंडिया इंटरनेशन रोप स्कीपिंग चैंपियनशिप में सिल्वर जीत चुका है। ज़ैद एवरग्रीन पब्लिक स्कूल वसुंधरा दिल्ली का चौथी क्लास का छात्र है। मोहमद ज़ैद नोएडा के सैक्टर 56 में रहता है और उसका कहना है कि मुझे ख़ुशी है कि मुझे नेशनल चैंपियनशिप में खेलने का दो बार मौका मिला है। मैंने दोनो बार सिल्वर पर जीत दर्ज की है। गेम में चुनौतियाँ रहती है। लेकिन मैं अपने लक्ष्य पर ज्यादा फोकस करता हूं। उसी से मुझे कामयाबी मिल जाती है। 


रोप स्किपिंग गेम में काफी मेहनत की जरूरत होती है। लेकिन खेल के साथ साथ पढ़ाई में भी पूरा ध्यान देना पड़ता है। मै रोजाना कड़ी मेहनत से रोप स्किपिंग कि प्रैक्टिस करता हूँ। मेरा 2020 में इंटरनेशनल रोप स्किपिंग चैंपियनशिप में सलेक्शन हुआ है। जहाँ मैं भारत का प्रतिनिधित्व करूंगा।अब उसी की तैयारी में जुटा हूँ। मेरे परिवार और स्कूल का भरपूर सहयोग मिलता है, वही मेरी कोच पूजा तिवारी जी भी पूरी टीम को तैयार करने के लिए जीतोड़ मेहनत करती हैं। जिसका नतीजा है ये सफलता मुझे मिली है और आगे भी मै ऐसे ही गेम मे जीत दर्ज कर देश का नाम रोशन करूँगा।