जनपद के वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से डीएम बीएन सिंह के निर्देश पर जनपद में व्यापक स्तर पर संचालित किया जा रहा है जागरूकता

 गौतमबुद्धनगर  जनपद में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण को कम करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ब्रजेश नारायण सिंह के निर्देश पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा चौतरफा कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। इस संबंध में डीएम के निर्देश पर जहां एक और दंडात्मक कार्यवाही वायु प्रदूषण करने वालों के विरुद्ध की जा रही है वहीं दूसरी ओर बड़े स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम भी संचालित किया जा रहा है।


देखें वीडियो👇🏾*


https://youtu.be/3ENqQsdBmrs



जिलाधिकारी के निर्देश पर जेवर तहसील के राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा इस संबंध में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम संचालित करते हुए ग्रामीणों को अपने खेतों में पराली एवं गांव में किसी भी स्थान पर कूड़ा करकट ना जलाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर उन्हें ऐसा करने पर दंड का भागी बनना पड़ेगा इस संबंध में भी राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा बड़े स्तर पर ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ताकि जनपद के वायु प्रदूषण को कम किया जा सके और इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में जनता का सहयोग प्राप्त किया जा सके।