हरियाणा  मंत्रिमंडल का विस्तार कभी भी हो सकती है घोषणा |

नई दिल्ली - हरियाणा में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्‌टर ने रविवार काे दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसारए करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में शाह ने सीएम द्वारा तय किए गए मंत्रियों के नामों पर मुहर लगा दी। मंत्री बनने के लिए 13 नाम दौड़ में चल रहे हैं। जबकि सूत्रों की मानें तो पहले विस्तार में 8 या 9 विधायकों को ही मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने की चर्चा है। शाह के साथ बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा हरियाणा के प्रभारी डाॅ अनिल जैन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला और संगठन मंत्री सुरेश भट्‌ट भी मौजूद रहे।  जेजेपी और बीजेपी गठबंधन की सरकार में बीजेपी के लिए अपने और सरकार को समर्थन देने वाले निर्दलीय विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान देने कठिनाई आ रही थी जेजेपी को मंत्रिमंडल में और दो.तीन सीटें देने के जेजेपी की मांग और मांगे गए महत्वपूर्ण विभागों को देने को लेकर भी बीजेपी आलाकमान की मंजूरी की आवश्यक थी माना जा रहा था महाराष्ट्र में जारी राजनीतिक घटनाक्रम की वजह से सीएम खट्टर के मंत्रिमंडल की सूची को मंजूरी नहीं मिल पा रही थी रविवार को अमित शाह से मंजूरी मिल जाने के बाद अब इसकी घोषणा मात्र शेष है